किंग सिटी में खेले जा रहे ग्लोबल टी20 कनाडा टूर्नामेंट में सोमवार को हुए मुकाबलों में वेंकूवर नाइट्स और विनिपेग हॉक्स ने जीत हासिल की। वेंकूवर ने मॉनट्रियल टाइगर्स को और विनिपेग हॉक्स ने टोरंटो नेशनल्स को हराया। विनिपेग हॉक्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 164 रनों का स्कोर खड़ा किया। सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर एक बार फिर बड़ी पारी नहीं खेल सके और 1 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। लेंडल सिमंस (44 रन, 34 गेंद, 4 चौके, 3 छक्के) और ड्वेन ब्रावो (41 रन, 31 गेंद, 2 चौके, 4 छक्के) ने उपयोगी पारियां खेलकर टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी टोरंटो नेशनल्स की टीम 17.2 ओवर में 108 रन बनाकर ही आउट हो गई। टीम ने 30 रन तक अपने 4 विकेट गंवा दिए। स्टीव स्मिथ महज 3 रन ही बना सके। सलामी जॉनसन चार्ल्स (22), किरोन पोलॉर्ड (25) और एंटोन डेविच (34) ही कुछ देर तक संघर्ष कर पाए। बाकी बल्लेबाज फ्लॉप रहे। विनिपेग की तरफ से टियोन वेबस्टर ने 22 रन देकर 4 विकेट झटके, वहीं ड्वेन ब्रावो ने भी 2 विकेट चटकाए। 4 ओवर में 8 रन देकर 2 विकेट लेने वाले फिडेल एडवर्ड्स को मैन ऑफ द मैच चुना गया। दूसरे मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए वेंकूवर नाइट्स की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 166 रन का स्कोर खड़ा किया। टीम के कप्तान क्रिस गेल फ्लॉप रहे और महज 4 रन ही बना सके। लेकिन रेसी वान डर डसेन (83 रन*, 56 गेंद, 6 चौके, 5 छक्के) ने धुआंधार पारी खेलकर अपनी टीम को एक बड़े स्कोर तक पहुंचा दिया। उनके अलावा और कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल सका। मॉनट्रियल टाइगर्स के कप्तान लसिथ मलिंगा ने 4 ओवरों में 41 रन देकर 3 विकेट चटकाए और पीटर सिडल ने दो विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी मॉनट्रियल टाइगर्स की शुरुआत अच्छी नहीं रही। सलामी बल्लेबाज ड्वेन स्मिथ बिना खाता खोले आउट हो गए। सुनील नारेन भी 14 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। मोइसिस हेनरिक्स (40 रन, 34 गेंद, 3 चौके, 3 छक्के) और जॉर्ज वर्कर (43 रन, 33 गेंद, 4 चौके, 1 छक्के) ने अच्छी पारियां जरुर खेली लेकिन इन्हें बाकी बल्लेबाजों का साथ नहीं मिला। इसकी वजह से पूरी टीम 19.4 ओवर में 148 रन बनाकर आउट हो गई। रेसी वान डर डसेन को मैन ऑफ द मैच चुना गया। संक्षिप्त स्कोर: विनिपेग हॉक्स: 164/6 टोरंटो नेशनल्स: 108 =============== वेंकूवर नाइट्स: 166/6 मॉनट्रियल टाइगर्स: 148