वेंकूवर नाइट्स ने दूसरे क्वालीफायर मुकाबले में विनिपेग हॉक्स को डकवर्थ लुईस नियम के हिसाब से 13 रनों से हारकर ग्लोबल टी20 कनाडा टूर्नामेंट के फाइनल में प्रवेश कर लिया है। बारिश की वजह से मैच 13 ओवरों का कर दिया गया। वेंकूवर नाइट्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 152/5 का बड़ा स्कोर खड़ा किया, जवाब में विनिपेग हॉक्स का स्कोर जब 84/5 था तभी एक बार फिर से तेज बारिश आ गई और डकवर्थ लुइस नियम के हिसाब से वेंकूवर नाइट्स को विजेता घोषित किया गया। फाइनल मुकाबले में अब वेंकूवर का मुकाबला क्रिकेट वेस्टइंडीज बी से 16 जुलाई को होगा। इससे पहले विनिपेग हॉक्स के कप्तान डेविड वॉर्नर ने टॉस जीतकर वेंकूवर नाइट्स को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। वेंकूवर के कप्तान क्रिस गेल सिर्फ 8 रन बनाकर आउट हो गए, लेकिन चैडविक चाल्टन (45 रन, 26 गेंद, 4 चौके, 3 छक्के), आंद्रे रसेल (36 रन*, 15 गेंद, 4 चौके, 3 छक्के) और बेन डंक (29 रन, 17 गेंद, 4 चौके, 1 छक्के) ने ताबड़तोड़ पारियां खेल अपनी टीम को एक विशाल स्कोर तक पहुंचा दिया। टिम साउदी ने भी आखिर में 3 गेंद पर 13 रनों की पारी खेली। लक्ष्य का पीछा करने उतरी विनिपेग हॉक्स की शुरुआत बेहद खराब रही। कप्तान डेविड वॉर्नर बिना खाता खोले आउट हो गए। इसके बाद 9 रन के स्कोर पर मार्क दयाल भी 6 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। धाकड़ बल्लेबाज डेविड मिलर भी 11 गेंद पर 17 रन ही बना पाए। लेंडल सिमंस ने सबसे ज्यादा 35 रनों की पारी खेली। बाकी के बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर सके। 8.3 ओवर में जब विनिपेग हॉक्स का स्कोर 84/5 था, तभी एक बार फिर बारिश आ गई और खेल को रोकना पड़ा। डकवर्थ लुइस नियम के हिसाब से उस समय विनिपेग हॉक्स, वेंकूवर नाइट्स से 13 रन से पीछे थी। इसी के साथ विनिपेग हॉक्स का फाइनल में पहुंचने का सपना टूट गया। चैडविक चाल्टन को उनकी धुआंधार पारी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया। संक्षिप्त स्कोर: वेंकूवर नाइट्स: 152/5 विनिपेग हॉक्स: 84/5