वेंकूवर नाइट्स ने ग्लोबल टी20 कनाडा टूर्नामेंट के पहले सीजन का खिताब जीत लिया है। फाइनल मुकाबले में वेंकूवर ने क्रिकेट वेस्टइंडीज बी को 7 विकेट से हराया। पहले बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज बी 17.4 ओवर में 145 रन ही बना सकी। वेंकूवर नाइट्स ने इस लक्ष्य को साद बिन जफर के नाबाद 79 रनों की बदौलत 3 विकेट खोकर आसानी से हासिल कर लिया। उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया। जबकि विनिपेग हॉग्स के सलामी बल्लेबाज लेंडल सिमंस को मैन ऑफ द टूर्नामेंट चुना गया। इससे पहले वेंकूवर नाइट्स के कप्तान क्रिस गेल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। उनका ये फैसला एकदम सही साबित हुआ। वेस्टइंडीज बी की टीम शुरूआत से ही दबाव में आ गई। पहला झटका उन्हें 12 रन के स्कोर पर ही लग गया। 30 रन तक आते-आते टीम ने अपने 3 विकेट गंवा दिए और 87 रन तक 6 विकेट गिर गए। यहां से टीम की वापसी बहुत मुश्किल लग रही थी लेकिन निचेल क्रम में फेबियन एलन (41 रन, 23 गेंद, 3 चौके, 3 छक्के) ने ताबड़तोड़ पारी खेल एक सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। हालांकि दूसरे छोर पर उन्हें किसी भी बल्लेबाज का साथ नहीं मिला और पूरी टीम 17.4 ओवर में 145 रन पर सिमट गई। वेंकूवर नाइट्स की तरफ से शेल्डन कॉटरेल ने 29 रन देकर 4 और फवाद अहमद ने 24 रन देकर 3 विकेट चटकाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेंकूवर नाइट्स की भी शुरुआत अच्छी नहीं रही। कप्तान क्रिस गेल एक बार फिर फ्लॉप रहे और महज 2 रन बनाकर आउट हो गए। पिछले मैच में जबरदस्त पारी खेलने वाले चैडविक चाल्टन भी 4 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। चौथे ओवर में टीम का स्कोर 22/3 था और यहां से क्रिकेट वेस्टइंडीज वापसी की उम्मीद कर रहे थे। हालांकि चौथे विकेट के लिए रेसी वान डेर डसेन (44 रन, 41 गेंद, 3 चौके) और साद बिन जफर (79 रन, 48 गेंद, 8 चौके, 3 छक्का) ने 126 रनों की अविजित साझेदारी कर 17.3 ओवर में ही अपनी टीम को खिताबी जीत दिला दी। संक्षिप्त स्कोर क्रिकेट वेस्टइंडीज बी: 145 (फेबियन एलन 41, शेल्डन कॉटरेल 29/4) वेंकूवर नाइट्स: 148/3 (साद बिन जफर 79*, डेरवल ग्रीन 20/2)