किंग सिटी में खेले गए ग्लोबल टी20 कनाडा लीग के दूसरे मैच में विनिपेग हॉक्स ने मॉनट्रियल टाइगर्स को 46 रन से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए विनिपेग हॉक्स ने निर्धारित 20 ओवरो में 4 विकेट के नुकसान पर 203 रनों का स्कोर खड़ा किया। जवाब में मॉनट्रियल टाइगर्स ड्वेन ब्रावो और जुनैद सिद्दीकी की घातक गेंदबाजी के आगे 18.5 ओवर में 157 रन बनाकर आउट हो गई। बॉल टैंपरिंग की वजह से एक साल का बैन लगने के बाद क्रिकेट खेल रहे डेविड वॉर्नर इस मैच में कुछ खास नहीं कर पाए और मात्र 1 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। इससे पहले मॉनट्रियल टाइगर्स के कप्तान लसिथ मलिंगा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया उनका ये फैसला उस वक्त सही साबित होता दिखा जब 6 रन के स्कोर पर ही मलिंगा ने खतरनाक बल्लेबाज डेविड वॉर्नर को बोल्ड कर दिया। वॉर्नर बैन की वजह से काफी समय बाद क्रिकेट खेल रहे थे और 2 गेंद पर महज 1 रन ही बना सके। पहला झटका जल्द लगने के बाद लेंडल सिमंस (36 रन, 24 गेंद, 4 चौके, 2 छक्के) और विकेटकीपर बल्लेबाज बेन मैकडेरमोट (68 रन, 46 गेंद, 7 चौके, 1 छक्का) ने पारी को संभाला और दूसरे विकेट के लिए 69 रनों की साझेदारी की। तीसरे विकेट के लिए भी मैकडेरमोट ने डैरेन ब्रावो (54 रन, 29 गेंद, 3 चौके, 5 छक्के) के साथ मिलकर 76 रनों की साझेदारी कर टीम को एक बड़े स्कोर की तरफ अग्रसर कर दिया। आखिर में डेविड मिलर ने 15 गेंद पर 35 रनों की पारी खेलकर टीम का स्कोर 200 के पार पहुंचा दिया। मॉनट्रियल टाइगर्स की तरफ से कप्तान लसिथ मलिंगा ने 19 रन देकर 2 विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी मॉनट्रियल की शुरुआत बेहद खराब रही। शून्य के स्कोर पर ही सलामी बल्लेबाज डेवोन स्मिथ बिना खाता खोले आउट हो गए। सुनील नारेन ने 20, मोइसिस हेनरिक्स ने 23, जॉर्ज वर्कर ने 26, सिकंदर रजा ने 30 और एश्ले नर्स ने 26 रन बनाए। लेकिन ये बल्लेबाज अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके। विनिपेग हॉक्स की तरफ से कप्तान ड्वेन ब्रावो ने 24 रन देकर 3 विकेट चटकाए। संक्षिप्त स्कोर: विनिपेग हॉक्स : 203/4 मॉनट्रियल टाइगर्स: 157