क्रिस गेल की बेहतरीन पारी के बावजूद टीम को मिली हार...प्रवीण कुमार और शाहिद अफरीदी ने गेंदबाजी में किया कमाल

क्रिस गेल की बेहतरीन पारी (Photo - GT20 Canada)
क्रिस गेल की बेहतरीन पारी (Photo - GT20 Canada)

ग्लोबल टी20 कनाडा (Global T20 Canada 2023) में शनिवार को कुल मिलाकर दो मैच खेले गए। पहले मैच में वैंकूवर नाइट्स ने मिसिसॉगा पैंथर्स को 5 विकेट से हरा दिया। वहीं दिन के दूसरे मैच में ब्रैम्पटन वोल्व्स ने टोरंटो नेशनल्स को रोमांचक मुकाबले में 1 विकेट से हराया।

Ad

मिसिसॉगा पैंथर्स की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 158 रन बनाए। टीम के लिए क्रिस गेल और आजम खान ने बेहतरीन पारियां खेली। क्रिस गेल ने 55 गेंद पर 4 चौके और 3 छक्के की मदद से 61 और आजम खान ने 35 गेंद पर 8 चौके और 3 छक्के की मदद से 64 रनों की पारी खेली। जवाब में वैंकूवर नाइट्स ने इस टार्गेट को 5 विकेट खोकर आखिरी गेंद पर हासिल कर लिया। टीम के लिए हर्ष ठाकर ने 54 गेंद पर नाबाद 75 रन बनाए। फखर जमान ने भी 23 रनों की पारी खेली। प्रवीण कुमार ने 29 रन देकर 2 विकेट लिए।

दूसरे मुकाबले की अगर बात करें तो टोरंटो नेशनल्स पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 142 रन बनाए। कॉलिन मुनरो ने 22 गेंद पर 24 और निकोलस किर्टोन ने 40 गेंद पर 50 रनों की पारी खेली। शाहिद अफरीदी 12 गेंद पर 15 रन ही बना सके। ब्रैम्पटन वोल्व्स की तरफ से लोगान वैन बीक ने 27 रन देकर 3 विकेट चटकाए।

शाहिद अफरीदी ने 6 रन देकर 2 विकेट लिए

जवाब में टोरंटो नेशनल्स ने इस टार्गेट को 9 विकेट खोकर आखिरी गेंद पर हासिल किया। टीम को आखिरी ओवर में सिर्फ दो रन बनाने थे लेकिन उसके लिए उन्हें पांच गेंदें खेलनी पड़ गईं। हुसैन तलत ने 33 गेंद पर 44 रनों की पारी खेली। रिजवान चीमा ने 28 गेंद पर 35 रन बनाए। टोरंटो के लिए शाहिद अफरीदी ने सिर्फ 6 रन देकर 2 विकेट लिए लेकिन टीम को जीत नहीं दिला पाए।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications