ग्लोबल टी20 कनाडा (Global T20 Canada 2023) के छठे मुकाबले में मॉनट्रियल टाइगर्स ने मिसिसॉगा पैंथर्स को 7 विकेट से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए मिसिसॉगा पैंथर्स ने निर्धारित 20 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 140 रन बनाए। जवाब में मॉनट्रियल टाइगर्स ने इस टार्गेट को 15.5 ओवर में ही 3 विकेट खोकर हासिल कर लिया। कलीम सना को उनकी बेहतरीन गेंदबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
मॉनट्रियल टाइगर्स के कप्तान क्रिस लिन ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया जो सही साबित हुआ। पहले बैटिंग करने उतरी मिसिसॉगा पैंथर्स की शुरूआत अच्छी नहीं रही और 8 रन तक ही उनके दो विकेट गिर गए। सलामी बल्लेबाज क्रिस गेल सिर्फ 1 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद नवनीत धालीवाल ने 46 रन बनाकर पारी को संभाला। आजम खान ने 19 गेंद पर 26 रनों की पारी खेली। लोअर ऑर्डर में जेम्स नीशम ने 35 गेंद पर 4 चौके और 2 छक्के की मदद से नाबाद 54 रन बनाकर टीम को एक सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। मॉनट्रियल टाइगर्स की तरफ से कलीम सना ने बेहतरीन गेंदबाजी की और 4 ओवरों में सिर्फ 8 रन देकर 3 विकेट लिए।
क्रिस लिन ने 45 गेंद पर नाबाद 64 रन बनाए
टार्गेट का पीछा करने उतरी मॉनट्रियल टाइगर्स के लिए उनके कप्तान क्रिस लिन ने जबरदस्त धुआंधार पारी खेली। उन्होंने 45 गेंद पर 9 चौके और 1 छक्के की मदद से नाबाद 64 रन बनाकर टीम को जीत दिला दी। शाकिब अल हसन ने 24 गेंद पर 36 और शेरफेन रदरफोर्ड ने 20 गेंद पर 27 रन बनाकर टीम की जीत में अहम योगदान दिया।
आपको बता दें कि ब्रैम्पटन वोल्व्स और सरे जगुआर्स के बीच मुकाबला बारिश की वजह से रद्द हो गया। ब्रैम्पटन ने 7.2 ओवरों में 3 विकेट के नुकसान पर 50 रन बनाए थे तभी बारिश आ गई और मैच को रद्द करना पड़ा।