आंद्रे रसेल ने आखिरी ओवर में ताबड़तोड़ छक्का लगाकर दिलाई रोमांचक जीत, फाइनल में इफ्तिखार अहमद की टीम को हराया

Image Courtesy: Global T20 Canada 2023
Image Courtesy: Global T20 Canada 2023

मॉनट्रियल टाइगर्स ने ग्लोबल टी20 कनाडा 2023 (Global T20 Canada) का टाइटल अपने नाम कर लिया है। ब्रैम्पटन में खेले गए फाइनल मुकाबले में मॉनट्रियल टाइगर्स ने सरे जगुआर्स को 5 विकेटों से मात दी। पहले बल्लेबाजी करते हुए सरे जगुआर्स की टीम निर्धारित 20 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 130 रन ही बना पाई। जवाब में मॉनट्रियल टाइगर्स ने टार्गेट को आखिरी गेंद पर 5 विकेट खोकर हासिल कर लिया। शेरफेन रदरफोर्ड को प्लेयर ऑफ द मैच और पूरे टूर्नामेंट में बेहतरीन प्रदर्शन (220 रन) के लिए प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट भी चुना गया।

मॉनट्रियल टाइगर्स के कप्तान क्रिस लिन ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया जो बिल्कुल सही साबित हुआ। मोहम्मद हारिस और जतिंदर सिंह की सलामी जोड़ी पहले विकेट के लिए सिर्फ 35 रन ही जोड़ पाई। मोहम्मद हारिस ने 22 गेंद पर 23 रन बनाए। वहीं जतिंदर सिंह की अगर बात करें तो उन्होंने 57 गेंद पर नाबाद 56 रन बनाकर टीम को एक सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। आखिर में अयान खान ने भी 15 गेंद पर 26 रन बनाए। हालांकि बाकी बल्लेबाज उतना अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सके और इसी वजह से टीम 130 के स्कोर तक ही पहुंच पाई।

आंद्रे रसेल ने धुआंधार पारी खेल रोमांचक जीत दिलाई

टार्गेट का पीछा करने उतरी मॉनट्रियल टाइगर्स की शुरूआत भी अच्छी नहीं रही। मुहम्मद वसीम बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए। इसके बाद कप्तान क्रिस लिन ने 35 गेंद पर 31 रन बनाकर पारी को संभाला। हालांकि इसके बावजूद 61 रन तक 4 विकेट गंवाकर टीम मुश्किलों में थी लेकिन निचले क्रम में शेरफेन रदरफोर्ड ने 29 गेंद पर नाबाद 38 रन बनाकर टीम को जीत दिला दी। आंद्रे रसेल ने उनका अच्छा साथ दिया और सिर्फ 6 गेंद पर नाबाद 20 रन बनाए। आखिरी ओवर में जीत के लिए 13 रन चाहिए थे और आंद्रे रसेल ने दो छक्का लगाकर टीम को चैंपियन बना दिया।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Be the first one to comment