क्रिस लिन ने धुआंधार पारी खेल टीम को दिलाई जीत...कार्लोस ब्रैथवेट ने गेंदबाजी में किया कमाल

Steelbacks v Derbyshire Falcons - Vitality Blast T20
क्रिस लिन ने विस्फोटक पारी खेली

ग्लोबल टी20 कनाडा (Global T20 Canada 2023) के पहले क्वालीफायर मुकाबले में सरे जगुआर्स ने वैंकवूर नाइट्स को 38 रनों से हरा दिया। इसके साथ ही सरे जगुआर्स ने फाइनल में जगह बना ली है। वहीं एलिमिनेटर मुकाबले में मॉनट्रियल टाइगर्स ने ब्रैम्प्टन वोल्व्स को 9 विकेटों से हराकर उन्हें टूर्नामेंट से बाहर का रास्ता दिखा दिया। अब दूसरे क्वालीफायर में मॉनट्रियल टाइगर्स का सामना वैंकवूर नाइट्स के साथ होगा।

सरे जगुआर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर 139 रन बनाए। टीम के लिए कप्तान इफ्तिखार अहमद ने सबसे ज्यादा 28 गेंद पर 36 रन बनाए। उन्होंने अपनी पारी में 2 चौके और 2 छक्के जड़े। उनके अलावा अयान खान ने 29 और मोहम्मद हारिस ने 15 गेंद पर 20 रनों की पारी खेली। वैंकूवर की तरफ से जुनैद सिद्दीकी ने 4 ओवरों में 22 रन देकर 4 विकेट लिए। टार्गेट का पीछा करते हुए वैंकूवर नाइट्स की टीम 16.4 ओवर में 101 रन बनाकर सिमट गई। टीम के लिए फेबियन एलेन ने सबसे ज्यादा 27 रन बनाए और बाकी टीम पूरी तरह फ्लॉप रही। सरे जगुआर्स की तरफ से मैथ्यू फोर्ड ने 16 रन देकर 4 विकेट लिए।

क्रिस लिन ने 47 गेंद पर नाबाद 63 रन बनाए।

एलिमिनेटर मुकाबले में ब्रैम्प्टन वोल्व्स की टीम पहले बैटिंग करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में सिर्फ 104 रन बनाकर सिमट गई। आरोन जॉनसन ने टीम के लिए सबसे ज्यादा 25 गेंद पर 31 रन बनाए। कॉलिन डी ग्रैंडहोम ने भी 20 गेंद पर 20 रनों की पारी खेली लेकिन बाकी बल्लेबाजों के फ्लॉप परफॉर्मेंस की वजह से टीम ज्यादा बड़ा स्कोर नहीं बना पाई। मॉनट्रियल टाइगर्स की तरफ से कार्लोस ब्रैथवेट और अयान खान ने 2-2 विकेट लिए। इस टार्गेट को मॉनट्रियल टाइगर्स ने 14.2 ओवर में ही एक विकेट खोकर हासिल कर लिया। कप्तान क्रिस लिन ने 47 गेंद पर 7 चौके और 3 छक्के की मदद से नाबाद 63 रन बनाकर टीम को एकतरफा जीत दिला दी।

Quick Links