ग्लोबल टी20 कनाडा (Global T20 Canada 2023) के दूसरे क्वालीफायर मुकाबले में मॉनट्रियल टाइगर्स ने वेंकूवर नाइट्स को 1 विकेट से हरा दिया। इसके साथ ही मॉनट्रियल टाइगर्स ने फाइनल में जगह बना ली है। पहले बल्लेबाजी करते हुए वेंकूवर नाइट्स ने निर्धारित 20 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 137 रन बनाए। जवाब में मॉनट्रियल टाइगर्स ने इस टार्गेट को 19.3 ओवर में 9 विकेट खोकर हासिल कर लिया। टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला सरे जगुआर्स और मॉनट्रियल टाइगर्स के बीच खेला जाएगा।
मॉनट्रियल टाइगर्स के कप्तान क्रिस लिन ने टॉस जीता और गेंदबाजी करने का फैसला किया। वेंकूवर नाइट्स की शुरूआत काफी सधी हुई रही। मोहम्मद रिजवान और अरविंद की सलामी जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 5.1 ओवर में 33 रन जोड़े। इस दौरान अरविंद ने केवल 7 रन बनाए। वहीं रिजवान ने 33 गेंद पर 39 रनों की पारी खेली। कॉर्बिन बोस्च ने भी 28 गेंद पर 36 रन बनाए। मिडिल ऑर्डर में कप्तान रेसी वेन डर डुसेन और नजीबुल्लाह जादराण बिना खाता खोले आउट हो गए। हालांकि निचले क्रम में हर्ष ठाकर ने 21 गेंद पर 26 रन बनाकर टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। मॉनट्रियल टाइगर्स की तरफ से अब्बास अफरीदी ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए 5 विकेट लिए।
शेरफेन रदरफोर्ड ने बेहतरीन पारी खेल टीम को दिलाई जीत
टार्गेट का पीछा करने उतरी मॉनट्रियल टाइगर्स की पारी भी लड़खड़ा गई। टीम ने 29 रन तक ही 4 विकेट गंवा दिए। मिडिल ऑर्डर में शेरफेन रदरफोर्ड और दीपेंद्र सिंह के बीच एक अच्छी साझेदारी हुई लेकिन दीपेंद्र 25 रन बनाकर आउट हो गए। हालांकि शेरफेन रदरफोर्ड एक छोर पर टिके रहे और 34 गेंद पर 2 चौके और 3 छक्के की मदद से नाबाद 48 रन बनाकर टीम को रोमांचक जीत दिला दी। आंद्रे रसेल ने 17 और अयान अफजल खान ने 18 रन बनाकर उनका अच्छा साथ दिया। जुनैद सिद्दीकी ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट लिए।