Global T20 Canada Live Telecast Details : ग्लोबल टी20 कनाडा 2024 का आगाज 25 जुलाई से होगा। टूर्नामेंट का पहला मुकाबला ब्रैम्पटन में वैंकूवर नाइट्स और टोरंटो नेशनल्स के बीच खेला जाएगा। लीग स्टेज में कुल मिलाकर 21 मैच होंगे। इस टूर्नामेंट में मोहम्मद आमिर, मोहम्मद नबी, मार्कस स्टोइनिस, काइले मेयर्स और शाकिब अल हसन जैसे स्टार प्लेयर्स खेलते हुए नजर आएंगे।
ग्लोबल टी20 कनाडा का पहला क्वालीफायर और एलिमिनेटर मुकाबला 9 अगस्त को खेला जाएगा। वहीं दूसरा क्वालीफायर मैच 10 अगस्त को होगा। जबकि फाइनल मुकाबला 11 अगस्त को होगा। प्लेऑफ के सारे ही मैच एक ही वेन्यू पर खेले जाएंगे। ग्लोबल टी20 कनाडा का पहला सीजन 2018 में खेला गया था और 2019 तक ये काफी सफल रहा था। इसके बाद कोरोना वायरस की वजह से 2020 के सीजन को पोस्टपोन कर दिया गया था। टूर्नामेंट का आयोजन 2021 और 2022 के सीजन में भी नहीं हुआ था। पिछले साल से एक बार फिर से इस टूर्नामेंट की वापसी हुई। पिछली बार मॉनट्रियल टाइगर्स ने खिताब जीता था। उन्होंने फाइनल मुकाबले में सरे जगुआर्स को 5 विकेट से हराया था।
टूर्नामेंट में कुल मिलाकर सात टीमें हिस्सा लेती हैं। वैंकूवर नाइट्स और टोरंटो नेशनल्स के अलावा ब्रैम्प्टन वोल्व्स, बांग्ला टाइगर्स, सरे जगुआर्स और मॉनट्रियल टाइगर्स की टीम टूर्नामेंट में हिस्सा लेती हैं। इस टूर्नामेंट में पाकिस्तान के भी कई खिलाड़ी खेलने वाले थे। बाबर आजम, शाहीन शाह अफरीदी और मोहम्मद रिजवान जैसे स्टार प्लेयर इसमें खेलने वाले थे। रिजवान को वैंकूवर नाइट्स का कप्तान भी बनाया गया था लेकिन बाद में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने इन खिलाड़ियों को लीग में खेलने के लिए एनओसी देने से मना कर दिया। इसी वजह से ये खिलाड़ी अब इस टूर्नामेंट में हिस्सा नहीं ले पाएंगे।
अब हम आपको बताते हैं कि ग्लोबल टी20 कनाडा के मैचों का सीधा प्रसारण आप कैसे और कहां देख सकते हैं।
ग्लोबल टी20 कनाडा की लाइव टेलीकास्ट डिटेल्स
ग्लोबल टी20 कनाडा के मुकाबले अगर आप देखना चाहते हैं तो फिर इसके लिए फैनकोड ऐप पर आपको लॉगिन करना पड़ेगा। भारत में टीवी पर इसका प्रसारण नहीं होगा, केवल फैनकोड ऐप पर ही आप इसे देख सकते हैं। उसके लिए आपको कुछ पैसे भी खर्च करने पड़ सकते हैं।