ग्लोबल टी20 कनाडा टूर्नामेंट में हिस्सा लेने वाली 6 में से 5 टीमों के खिलाड़ियों का ऐलान हो गया है।ऑस्ट्रेलियाई टीम से निलंबित चल रहे डेविड वॉर्नर और स्टीव स्मिथ इस प्रतियोगिता में खेलते हुए नजर आएंगे। जबकि डेरेन सैमी, ड्वेन ब्रावो, शाहिद अफरीदी और क्रिस गेल जैसे खिलाड़ी भी इस प्रतियोगिता का आकर्षण होंगे। कैरेबियन ऑल स्टार टीम की घोषणा जल्द ही होगी, जिसमें सिर्फ वेस्टइंडीज के ही खिलाड़ी होंगे। खिलाड़ियों के चयन के लिए 16 राउंड तक ड्रॉफ्ट चला। टोरंटो नेशनल्स ने सबसे पहले वेस्टइंडीज के दिग्गज ऑलराउंडर डेरेन सैमी को चुना। वहीं वेंकूवर नाइट्स ने क्रिस गेल को अपने साथ जोड़ा, जबकि विन्निपेग हॉक्स ने एक और कैरेबियाई ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो को अपनी टीम में शामिल किया। एडमोंटन रॉयल्स ने पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी को चुना, जबकि मोनट्रियल टाइगर्स ने लसिथ मलिंगा को टीम में शामिल किया। डेविड वॉर्नर को विन्निपेग हॉक्स ने अपने साथ जोड़ा और पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ को टोरंटो नेशनल्स ने अपनी टीम में शामिल किया। आपको बता दें ये प्रतियोगिता 28 जून से शुरु होकर 15 जुलाई तक चलेगी, जिसके लिए सभी खिलाड़ियों और उनकी टीमों की लिस्ट इस प्रकार है: टोरंटो नेशनल्स: डेरेन सैमी, स्टीव स्मिथ, किरोन पोलार्ड, कामरान अकमल, हुसैन तलत, रुमान रईस, निखिल दत्ता, जॉनसन चार्ल्स, केसरिक विलियम्स, नवीद अहमद, नजाकत खान, फरहान मलिक, नीतेश कुमार, उस्मान मीर, रोहन मुस्तफा, मोहम्मद उमेर गनी वेंकूवर नाइट्स: क्रिस गेल, आंद्रे रसेल, एविन लेविस, टिम साउदी, चैडविक चाल्टन, फवाद अहम, बाबर हयात, शेल्डन कॉटरेल, साद बिन जफर, रुविंदू गुनासेकरा, श्रीमंथा विजेरत्ने, कमाऊ लेवरोक, स्टीवन जैकब, सलमान नजर, रैसी वान डर डसेन, जेर्मी गॉर्डन विन्निपेग हॉक्स: ड्वेन ब्रावो, डेविड मिलर, डेविड वॉर्नर, लिंडल सिमंस, डैरेन ब्रावो, फिडेल एडवर्ड्स, रयाद एमरिट, बेन मैकडिरमॉट, अली खान, हमजा तारिक, जुनैद सिद्दीकी, टियान वेबस्टर, रिजवान चीमा, हीरा पटेल, मार्क दयाल, काइले फिलिप एडमोंटन रॉयल्स: शाहिद अफरीदी, क्रिस लिन, ल्यूक रोंकी, मोहम्मद इरफान, सोहेल तनवीर, क्रिस्टियन जोन्कर, वेन पर्नेल, आसिफ अली, हसन खान, आगा सलमान, शैमान अनवर, अमार खालिद, सतसिमरनजीत ढिंढसा, अहमद रजा, सिमोन परवेज, अबराज खान मोनट्रियल टाइगर्स: लसिथ मलिंगा, सुनील नारेन, थिसारा परेरा, मोहम्मद हफीज, दिनेश रामदीन, संदीप लामिचाने, सिकंदर रजा, दसुन शनाका, इसुरु उदाना, जॉर्ज वर्कर, नजीबुल्लाह जदरण, सेसिल परवेज, मोहम्मद इब्राहिम खलील, डिलोन हेलिंजर, निकोलस किर्टोन, रयानखान पठान