दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट बोर्ड से अलग हुए हारुन लोर्गाट, ग्लोबल टी20 के आयोजन पर खतरा

Rahul

दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट बोर्ड के लिए हैरान करने वाली खबर सामने आ रही है। एक निजी स्पोर्ट्स वेबसाईट की रिपोर्ट्स के अनुसार क्रिकेट दक्षिण अफ़्रीका के चीफ एग्जीक्यूटिव हारून लोर्गाट आने वाले दिनों में बोर्ड से अलग होते हुए नजर आयेंगे। दक्षिण अफ़्रीकी बोर्ड ने हारून लोर्गाट को जाँच के लिए अपने अधीन रखा हुआ है। बोर्ड ने लोर्गाट के प्रति आगामी ग्लोबल टी20 की कमान सम्भालने से नाराजगी जाहिर की है। सीएसए ने लोगार्ट को लेकर एक रिपोर्ट में कहा कि लोर्गाट जिस तरह से इस टूर्नामेंट को स्थापित करने जा रहे हैं, वह गैर जिम्मेदाराना है। उनको बोर्ड के सामने इस लीग के सभी करार, ब्रॉडकास्टिंग राइट्स और बाकी मुद्दों के प्रति पारदर्शिता दिखानी जरुरी होगी। इस साल हुई बोर्ड के सभी अधिकारियों की बैठक में लोर्गाट के भविष्य को लेकर बातचीत हुई थी। उस बैठक में लोर्गाट के पद का मुद्दा सभी ने चर्चा में रखा था, जिसपर अब बोर्ड के अधिकारीयों ने फैसला लिया है। रिपोर्ट्स के अनुसार बोर्ड हारून को उनके पद से हटाना चाहता है। हारून लोर्गाट ने कॉर्पोरेट इवेंट में आने जाने को लेकर बोर्ड के सामने सभी खर्चों की लिस्ट जारी की और दक्षिण अफ़्रीकी बोर्ड से 45 लाख रैंड की मांग की, जिसको बोर्ड ने ठुकरा दिया। दक्षिण अफ्रीका में होने वाली टी20 लीग के सभी मैचों की घोषणा कर दी गई है लेकिन टूर्नामेंट के ब्रॉडकास्टिंग राइट्स अभी भी किसी फर्म को नहीं बेचे गए हैं, जो बोर्ड के लिए चिंता करने वाली बात है। हारून लोर्गाट के स्थान पर बोर्ड थाबंग मोरो को कार्यकारी चीफ एग्जीक्यूटिव के तौर पर चुन सकता है, जो सीएसए के अध्यक्ष क्रिस नेंज़ानी और बोर्ड के अन्य अधिकारी लुईस वॉन ज़ेनुअर के साथ मिलकर टी20 लीग को कराने की जिम्मेदारी संभालेंगे। दक्षिण अफ्रीका में होने वाली ग्लोबल टी20 लीग का आगाज़ 3 नवंबर को होगा।

Edited by Staff Editor