अच्छी शुरुआत से ही हम बेहतर तरीके से भारतीय स्पिनरों का सामना कर सकते हैं: डेविड वॉर्नर

ऑस्ट्रेलियाई टीम के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर इस बात से बिल्कुल इत्तेफाक नहीं रखते हैं कि कंगारु टीम भारतीय स्पिनरों को सही से पढ़ नहीं पा रही है। वॉर्नर ने कहा ऐसी कोई बात नहीं है। तीसरे एकदिवसीय मैच से पहले वॉर्नर ने कहा कि ' मुझे लगता है कि बल्लेबाज उनको पढ़ सकते हैं। सिर्फ एक या दो खिलाड़ियों के साथ ऐसा है कि वो नहीं खेल पा रहे। बस स्पिन गेंदबाजी को खेलने के लिए एक गेम प्लान की जरुरत है। जब आप जल्दी-जल्दी विकेट गंवा देते हैं तो फिर रक्षात्मक रवैया अपनाना पड़ता है। उन्होंने कहा कि ' अगर आप अच्छी शुरुआत देने में सक्षम रहते हैं और उसके बाद स्पिनर गेंदबाजी के लिए आते हैं तो फिर खेलने में आसानी होगी। अच्छी शुरुआत के बाद खिलाड़ी लय में होते हैं। वॉर्नर से जब पूछा गया कि क्या ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों के अंदर कोई मानसिक दबाव या तकनीक की कोई कमी है तो उन्होंने कहा कि युवा खिलाड़ी एक अलग टीम के साथ खेल रहे हैं लेकिन सीनियर खिलाड़ी अपनी जिम्मेदारी से नहीं बच सकते हैं। उन्होंने कहा कि तकनीक की बात करें तो ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज एक ऐसे विकेट पर खेलते हुए बड़े हुए हैं जिस पिच पर काफी ज्यादा उछाल और बाउंस होता है। लेकिन उपमहाद्वीप की पिचें एकदम अलग होती हैं, इसलिए पहली ही श्रृंखला में यहां के माहौल में खुद को ढालना काफी कठिन हो जाता है। हालांकि जब आप दोबारा यहां खेलने आते हैं तब आपको परिस्थितियों के बारे में अच्छी तरह से पता होना चाहिए। तब आप कोई बहाना नहीं बना सकते हैं। आपको बता दें वॉर्नर, कप्तान स्टीव स्मिथ, पीटर हैंड्सकॉम्ब, मार्कस स्टोइनस, जेम्स फॉकनर, ग्लेन मैक्सवेल और मैथ्यू वेड को भारत में आईपीएल मैचों में खेलने का अनुभव है। ये खिलाड़ी भारत से पहले भी द्विपक्षीय श्रृंखला खेल चुके हैं। वॉर्नर ने कहा कि हम विश्व चैंपियन जरुर हैं लेकिन हमारी टीम बिल्कुल अलग है। जब हमने विश्व कप जीता था तब हम एक अलग तरह की टीम के साथ खेल रहे थे। उसके बाद से लेकर अब तक टीम में काफी बदलाव आ गया है। टीम अबी बदलाव के दौर से गुजर रही है। वॉर्नर ने भारतीय गेंदबाजों की जबरदस्त गेंदबाजी की भी तारीफ की।