पाकिस्तान के खिलाफ टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) में जीत हासिल करने के बाद भारतीय टीम को पूरी दुनिया से बधाई मिल रही है। विराट कोहली (Virat Kohli) बेशक इस जीत के हीरो रहे। नामुमकिन सी लग रही जीत के बाद फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं है। इसी कड़ी में गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई ने भी विराट कोहली की पारी की तारीफ की है। इस दौरान उन्हें ट्रोल करने की कोशिश भी की गई लेकिन पिचाई ने भी जबरदस्त जवाब दिया। दरअसल, भारत की जीत के बाद सुंदर पिचाई ने ट्विटर पर एक पोस्ट साझा किया। इस पोस्ट में उन्होंने विराट कोहली और भारतीय टीम की तारीफ की। उनका कहना था कि मैच में भारत को जीतता देखकर ही उन्होंने दिवाली मना ली। अपने ट्वीट में उन्होंने लिखा,सभी को दिवाली की शुभकामनाएं। उम्मीद करता हूं कि सभी अपने परिवार और दोस्तों के साथ सेलिब्रेट कर अच्छा समय बिता रहे हों। मैंने भारत के आखिरी तीन ओवर देखकर ही दिवाली मना ली थी। क्या शानदार गेम और परफॉर्मेंस।Sundar Pichai@sundarpichaiHappy Diwali! Hope everyone celebrating has a great time with your friends and family. 🪔 I celebrated by watching the last three overs again today, what a game and performance #Diwali #TeamIndia #T20WC202219883322295Happy Diwali! Hope everyone celebrating has a great time with your friends and family. 🪔 I celebrated by watching the last three overs again today, what a game and performance #Diwali #TeamIndia #T20WC2022पिचाई के इस ट्वीट पर फैंस ने कई तरह की प्रतिक्रियाएं दीं। ऐसे में एक पाकिस्तानी फैन ने उन्हें ट्रोल करने की भी कोशिश की। उसने लिखा कि आपको पहले तीन ओवर भी देखने चाहिए थे।Muhammad Shahzaib@Muhamma91436212@sundarpichai you should watch 1st three overs146975@sundarpichai you should watch 1st three oversफैन के इस ट्वीट पर सुंदर पिचाई ने मजेदार जवाब दिया और उसकी बोलती बंद कर दी। उन्होंने भारतीय गेंदबाजों के भी शानदार प्रदर्शन की सराहना की। पिचाई ने लिखा,मैंने वो भी देखे। अर्शदीप और भुवनेश्वर ने क्या स्पेल डाला।Sundar Pichai@sundarpichai@Muhamma91436212 Did that too:) what a spell from Bhuvi and Arshdeep8302415203@Muhamma91436212 Did that too:) what a spell from Bhuvi and Arshdeepदरअसल, भारत जब बल्लेबाजी करने आई तो उनकी शुरुआत उतनी अच्छी नहीं रही थी और भारत ने जल्दी ही विकेट खो दिए थे। फैन सुंदर को इन्हीं ओवरों को लेकर ट्रोल करने की कोशिश कर रहा था लेकिन सुंदर ने इन तीन ओवरों को पाकिस्तान की पारी के शुरुआती तीन ओवर से जोड़कर करारा जवाब दिया।