साउथ अफ्रीका के पूर्व दिग्गज कप्तान ग्रीम स्मिथ ने भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के हेड कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में मिली हार के बाद राहुल द्रविड़ की कोच के तौर पर काफी आलोचना हो रही है और इसको लेकर ग्रीम स्मिथ ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि राहुल द्रविड़ की अभी से आलोचना करना सही नहीं है। उन्हें अपने हिसाब से टीम बनाने के लिए पूरा मौका देना चाहिए।
भारतीय टीम को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा। इसके साथ ही टीम का एक बार फिर आईसीसी टाइटल जीतने का सपना टूट गया। भारतीय टीम पिछले 10 साल से एक भी आईसीसी टाइटल नहीं जीत पाई है और लगातार नॉकआउट में आकर हार रही है। इसी वजह से टीम की काफी ज्यादा आलोचना हो रही है। WTC फाइनल में मिली हार के बाद राहुल द्रविड़ के ऊपर भी काफी सवाल उठे। हालांकि ग्रीम स्मिथ ने उन्हें और मौका देने की बात कही है।
राहुल द्रविड़ को पर्याप्त मौका मिलना चाहिए - ग्रीम स्मिथ
टाइम्स ऑफ इंडिया के साथ बातचीत में ग्रीम स्मिथ ने कहा "जब आप भारतीय क्रिकेट में किसी लीडरशिप रोल में आ जाते हैं तो फिर आपसे उम्मीदें काफी ज्यादा हो जाती हैं। कई बेहतरीन क्वालिटी वाले प्लेयर्स टीम में हैं। भारत अपनी दो या तीन टीम एकसाथ उतार सकता है। एक लीडर के तौर पर भारत में सबसे बड़ा चैलेंज ये होता है कि आप अपनी टीम और शेड्यूल को किस तरह से बैलेंस्ड करते हैं। अलग-अलग फॉर्मेट में टीम को बैलेंस करना काफी मुश्किल हो जाता है और सेलेक्शन टीम और राहुल द्रविड़ के लिए ये सबसे बड़ी चुनौती होने वाली है। राहुल द्रविड़ एक जबरदस्त इंसान हैं और उन्हें अपने हिसाब से टीम बनाने का पूरा मौका मिलना चाहिए।"