SAvIND: ग्रीम स्मिथ ने विराट कोहली के लम्बे समय तक कप्तान बने रहने पर शंका जताई

Rahul

दक्षिण अफ्रीका के पूर्व महान कप्तान ग्रीम स्मिथ ने भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली के नेतृत्व पर सवाल खड़े किये हैं। उन्होंने इस दौरान विराट कोहली को लम्बे समय का कप्तान नहीं बताते हुए कहा कि कोहली को टीम मैनेजमेंट में ऐसे साथी की जरूरत है, जो उनके विचारों को चुनौती देते हुए उन्हें एक सही लीडर बनने में मदद करे और अगर ऐसा नहीं होता है तो यक़ीनन वह भारतीय टीम के लिए लम्बे समय तक कप्तानी नहीं कर सकते। ग्रीम स्मिथ ने अपनी निजी राय पूर्व भारतीय दिग्गज बल्लेबाज सुनील गावस्कर के साथ एक निजी स्पोर्ट्स चैनल के प्रोग्राम में रखी। हाल ही में भारतीय क्रिकेट बोर्ड की प्रभंदक समिति के पूर्व सदस्य रामचंद्र गुहा ने एक कॉलम लिखते हुए कहा था कि बीसीसीआई राष्ट्रीय टीम के कप्तान विराट कोहली की प्रत्येक बात पर हामी भरता नजर आता है। कोहली बीसीसीआई को अपने तरीके से चलाते हैं। दक्षिण अफ्रीका दौरे पर इसका उदहारण देखा जा चुका है कि कोहली और कोच रवि शास्त्री ने अपनी मनमानी करते हुए कुछ अजीबोगरीब फैसले लिए हैं, जिसको लेकर मीडिया में कड़ी आलोचनाएं हुई है। विराट कोहली के इस रवैये को लेकर ग्रीम स्मिथ ने कहा कि जब भी मैं कोहली को देखता हूँ, तो मुझे लगता है कि उन्हें अभी लीडर बनने में किसी की जरूरत है जो उनके फैसलों पर अपना मत रखते हुए उन्हें चुनौती दे सके। इसे भी पढ़ें: SAvIND: दिनेश कार्तिक की 5 विशेषतायें जो टेस्ट टीम में उनके चयन को सही साबित करती है स्मिथ ने कोहली की कप्तानी को लेकर आगे कहा कि उनके पास सभी प्रकार की काबिलियत है। वह अपने खेल को बखूबी समझते हैं और सभी के प्रति विचार रखते हुए नजर आते हैं लेकिन अगर उनके साथ कोई साथी ख़िलाड़ी उनसे खेल को लेकर बात करे और उनके फैसलों पर अपना भी मत रखे व उनकी आक्रामकता को सम्भाले, तो वह भविष्य में एक शानदार लीडर बन सकते हैं। वह एक बेहरतीन बल्लेबाज हैं और उनका ध्यान अपनी बल्लेबाजी पर बखूबी रहता है लेकिन टीम का कप्तान होने के नाते उन्हें टीम का अच्छे से नेतृत्व करना होगा। विराट कोहली की अगुआई वाली भारतीय टीम ने दक्षिण अफ्रीका में पहले दो टेस्ट मैच के साथ सीरीज को भी गवां दिया है। सीरीज का आखिरी टेस्ट 24 जनवरी से जोहान्सबर्ग में खेला जायेगा।