ग्रेम स्वान की सर्वकालिक एकादश में सिर्फ एक भारतीय खिलाड़ी शामिल

इंग्लैंड क्रिकेट टीम के पूर्व स्पिन गेंदबाज़ ग्रेम स्वान ने हाल ही में अपनी सर्वकालिक एकादश टीम चुनी है। जिसमें उन्होंने सभी पूर्व दिग्गज खिलाड़ियों को शामिल किया है। इसके अलावा उन्होंने खुद को भी अपनी सर्वकालिक एकादश का हिस्सा बनाया है। अपने अलावा उन्होंने इंग्लैंड के एक, ऑस्ट्रेलिया के चार, वेस्टइंडीज के तीन तथा भारत और पाकिस्तान के एक-एक पूर्व दिग्गज को अपनी सर्वकालिक एकादश टीम में चुना किया है। हालांकि इंग्लैंड के पूर्व ऑफ़ स्पिनर ग्रेम स्वान ने अपनी टीम का कप्तान किसी को भी नियुक्त नहीं किया है। उन्होंने सबसे पहले इंग्लैंड के पूर्व सलामी बल्लेबाज़ सर जेक होब्स को अपनी टीम में शामिल किया है। ग्रेम स्वान ने उनके जोड़ीदार के रूप में वेस्टइंडीज के पूर्व बल्लेबाज़ गोर्डन ग्रीनीज को अपनी टीम का दूसरा सलामी बल्लेबाज़ बनाया है। अपनी सर्वकालिक एकादश के लिए उन्होंने तीसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज़ सर डॉन ब्रेडमेन को शामिल किया है। उनके अलावा वेस्टइंडीज टीम के पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज़ ब्रायन लारा को चौथे स्थान पर चयनित किया है। ग्रेम स्वेन ने अपनी सर्वकालिक एकादश में पांचवें नंबर पर टीम इंडिया के पूर्व महान बल्लेबाज़ मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर को एक मात्र भारतीय खिलाड़ी के रूप में शामिल किया है। इसके बाद उन्होंने वेस्टइंडीज के पूर्व दिग्गज सर गारफील्ड सोबर्स को छठे तथा अपनी टीम के विकेट-कीपर के रूप में ऑस्ट्रेलियाई टीम के पूर्व दिग्गज विकेट-कीपर बल्लेबाज़ एडम गिलक्रिस्ट को सातवें नंबर पर जगह दी है। इंग्लैंड के पूर्व ऑफ़ स्पिनर ग्रेम स्वान ने ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज लेग स्पिनर शेन वॉर्न को आठवें और खुद को ऑफ़ स्पिनर के रूप में नौंवें नंबर पर अपनी टीम का हिस्सा बनाया है। इसके साथ ही उन्होंने अपनी टीम के तेज़ गेंदबाजी आक्रमण की कमान ऑस्ट्रेलिया के पूर्व और अपने समय के सबसे बेहतरीन तेज़ गेंदबाज़ रहे ग्लेन मैकग्रा तथा पाकिस्तान के पूर्व तेज़ गेंदबाज़ वसीम अकरम को सौंपी है। आपको बता दें कि इग्लैंड की तरफ से ग्रेम स्वान के अलावा पूर्व सलामी बल्लेबाज़ एंड्रयू स्ट्रॉस, वर्तमान बल्लेबाज़ जो रूट, ऑलराउंडर स्टुअर्ट ब्रॉड और स्पिनर ज़फर अंसारी भी अपनी-अपनी सर्वकालिक एकादश चुन चुके हैं। देखिए यह वीडियो:

youtube-cover
Edited by Staff Editor