बाउंड्री के बाहर पूर्व खिलाड़ी ने पकड़ा शानदार कैच, फिर मजेदार तरीके से किया सेलिब्रेट

कैच पकड़कर सेलिब्रेट करने ग्रीम स्वान
कैच पकड़कर सेलिब्रेट करने ग्रीम स्वान

फील्डर्स को मुश्किल से मुश्किल कैच पकड़ते हुए तो आपने बहुत देखा होगा लेकिन मैच देखने आये किसी दर्शक को क्या आपने कैच पकड़ते हुए और उसका सेलिब्रेशन करते हुए देखा है? यूरोपियन क्रिकेट चैम्पियनशिप (European Cricket Championship) में कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिला जब बल्लेबाज ने छक्का मारा और दर्शक ने बाउंड्री के बाहर शानदार कैच लपक लिया।

Ad

यह कोई आम दर्शक नहीं बल्कि इंग्लैंड क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी ग्रीम स्वान थे। यह मैच ने इटली और स्विटजरलैंड के बीच खेला जा रहा था। टी10 यूरोपीय क्रिकेट चैम्पियनशिप के इस मैच के दौरान इटली की तरफ से खेल रहे बल्लेबाज आर संधू ने पांचवें ओवर की आखिरी गेंद पर एक शॉट मारा और गेंद उड़ती हुई बाउंड्री के पार चली गई।

बाउंड्री के बाहर ग्रीम स्वान खड़े हुए थे। उन्होंने आगे डाइव लगाकर गेंद को कैच कर लिया। इस कैच के बाद उनका सेलिब्रेशन देखते ही बन रहा था। इस मैच में उन्होंने एक और कैच ऐसे ही बाउंड्री के बाहर से पकड़ा था। यूरोपियन क्रिकेट ने इस पूरे वाकये का वीडियो अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर भी शेयर किया।

Ad

बता दें, इस मैच में इटली ने स्विट्जरलैंड को 66 रनों से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी इटली की टीम ने 10 ओवर में 2 विकेट खोकर 168 रन बना दिए। इटली की तरफ से आमिर शरीफ ने कमाल की बल्लेबाजी की और 24 गेंदों में नाबाद 64 रन बनाए। वहीं, उनके साथी सलामी बल्लबेाज राजमणि भी शानदार प्रदर्शन करते हुए नजर आए और सिर्फ 18 गेंदों में 51 रन बना दिए। बलजीत सिंह ने भी 17 गेंदों में 50 रन बनाए।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी स्विट्जरलैंड की टीम ने 10 ओवरों में 7 विकेट खो दिए और केवल 102 रन ही बना पाए। इस तरह से इटली ने यह मैच 66 रनों से अपने नाम कर लिया। यूरोपियन क्रिकेट चैम्पियनशिप में यह दोनों टीम ग्रुप डी में है और दोनों ही इस वक्त पॉइंट्स टेबल में शीर्ष स्थान पर हैं।

Edited by निशांत द्रविड़
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications