इंग्लैंड टीम के पूर्व स्पिनर ग्रीम स्वान (Graeme Swann) ने भारत और इंग्लैंड के बीच आगामी पांच मैचों की टेस्ट सीरीज को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि इंग्लैंड टीम को इस टूर पर रैंक टर्नर पिचों पर खेलना पड़ सकता है। ग्रीम स्वान के मुताबिक टॉम हार्टले जैसे यंग स्पिनर इस बार भारत में अपना प्रभाव छोड़ सकते हैं।
दरअसल इंग्लैंड को अपने पिछले दो टूर पर भारत के स्पिनर्स के खिलाफ काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा था। टीम स्पिनर्स की मददगार पिचों पर उतना बेहतर नहीं कर पाई है। इसी वजह से ग्रीम स्वान इंग्लैंड टीम के स्पिनर्स के साथ इस वक्त काम कर रहे हैं। उनको भारतीय पिचों पर खेलने का काफी अनुभव है और वो इंग्लैंड के महान स्पिनर्स में से एक रहे हैं।
भारत में सफल होने के लिए अक्षर पटेल जैसा गेंदबाज चाहिए - ग्रीम स्वान
स्वान के मुताबिक भारत के खिलाफ आगामी टेस्ट सीरीज में टॉम हार्टले काफी बेहतरीन प्रदर्शन कर सकते हैं। उन्होंने द डेली मेल से बातचीत के दौरान कहा,
जब मैंने पिछली सर्दियों में टॉम को श्रीलंका में देखा था तो उन्होंने बमुश्किल ही कोई रेड बॉल मुकाबला खेला था। हालांकि उनके पास वो कंट्रोल है। भारत में कई बार आपको गेंद को ज्यादा घुमाने की जरूरत नहीं है। आपको अक्षर पटेल जैसा गेंदबाज चाहिए जो लगातार स्पॉट पर गेंदबाजी करे और बाकी का काम पिच को करने दे। हम काफी टर्न वाली पिचों पर खेलने वाले हैं।
आपको बता दें कि भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी। पहला टेस्ट मैच 25 जनवरी से हैदराबाद में खेला जाएगा और दूसरा टेस्ट मुकाबला दो फरवरी से विशाखापट्टनम में होगा। टीम इंडिया चाहेगी कि इस सीरीज में बड़ी जीत हासिल करे, ताकि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए अपनी दावेदारी को मजबूत कर सकें