मौजूदा समय के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों को चुनने के बाद इंग्लैंड के पूर्व स्पिनर ग्रीम स्वान ने अपनी ड्रीम टीम का चयन किया है। स्वान ने अपनी ड्रीम टीम में उन खिलाड़ियों का चयन किया, जिसके खिलाफ वह खेल चुके हैं। जहां बल्लेबाजी विभाग में 2000 के आखिर से 2010 की शुरुआत तक शानदार प्रदर्शन करने वालों का चयन किया गया, वहीं गेंदबाजी विभाग में एक या दो आश्चर्य देखने के लिए मिले। 37 वर्षीय स्वान अपने समय में विश्व के दिग्गज स्पिनरों में शुमार थे। भले ही उनके पास कोई मिस्ट्री गेंद नहीं थी, लेकिन उनका परंपरागत एक्शन और गेंद को टर्न कराने की क्षमता ने उन्हें काफी सफलता दिलाई। वर्ष 2000 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ ब्लोएम्फोंटिन में एक वन-डे खेलने के बाद स्वान को 8 से अधिक वर्ष तक टेस्ट खेलने के लिए इंतजार करना पड़ा। हालांकि या विरोधी टीम के लिए यादगार मैच बन गया। इसमें हैरानी नहीं है कि स्वान ने उस युग के हीरो सचिन तेंदुलकर, रिकी पोंटिंग, जैक्स कैलिस और महेला जयवर्धने को अपनी टीम में शामिल किया। श्रीलंकाई बल्लेबाज के पास स्पिनर्स को खेलने की बेहतर तकनीक है और इसी वजह से उन्हें कुमार संगकारा के ऊपर तरजीह दी गई। स्वान की टीम में राहुल द्रविड़ ओपनर के रूप में चुने गए हैं। द्रविड़ का साथ दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान ग्रीम स्मिथ निभाएंगे। मार्क बाउचर को स्वान ने विकेटकीपर के रूप में चुना है। इंग्लैंड के स्पिनर ने अपनी टीम में तीन तेज गेंदबाज जबकि एक स्पिनर को मौका दिया है। डेल स्टेन तेज गेंदबाजी विभाग के अगुआ होंगे जबकि उनका साथ मिचेल जॉनसन और टिम साउदी निभाएंगे। उल्लेखनीय है कि टिम साउदी को रयान हैरिस और ज़हीर खान पर तरजीह दी गई। पाकिस्तान के रहस्यमयी गेंदबाज सईद अजमल स्वान की टीम के प्रमुख स्पिनर हैं। ग्रीम स्वान की टीम इस प्रकार है : राहुल द्रविड़, ग्रीम स्मिथ, रिकी पोंटिंग, जैक्स कैलिस, सचिन तेंदुलकर, महेला जयवर्धने, मार्क बाउचर, सईद अजमल, डेल स्टेन, मिचेल जॉनसन और टिम साउदी।