दक्षिण अफ्रीका दौरे पर गयी भारतीय टीम 6 मैचों की सीरीज का पांचवा वनडे मुकाबला खेलने टीम इंडिया पोर्ट एलिजाबेथ पहुंच चुकी है। यह मुकाबला मंगलवार 13 फरवरी को सेंट जॉर्ज पार्क में खेला जाएगा। यहां होटल में टीम इंडिया का पारंपरिक तरीके से भव्य स्वागत हुआ। बस से होटल तक जिस तरह से टीम इंडिया के खिलाड़ियों और स्टाफ का स्वागत हुआ उसे कई खिलाड़ियों को अपने कैमरे में कैद करते भी देखा।
जब टीम इंडिया की बस होटल के गेट पर रुकी तो पहले से ही उनके स्वागत में वहां अफ्रीकी लोक कलाकार खड़े थे। टीम के बस से उतरते ही उन लोक कलाकारों ने अपने पारंपरिक वाद्य यंत्र बजाना शुरू कर दिए।इस स्वागत से टीम के ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या इतने आनन्दित हुए कि वह मस्ती में झूमने लगे। हार्दिक लगभग झूमते हुए ही होटल के गेट के अंदर घुसे।
टीम के खिलाड़ियों का स्वागत इन्हीं ढोल नगाड़ों की धुन के साथ हुआ। युजवेंद्र चहल और अजिंक्या रहाणे ने तो इस अनोखे स्वागत की यादों को अपने फ़ोन में सहेज लिया।
Sample that for a traditional welcome as #TeamIndia arrive at Port Elizabeth for the 5th ODI against South Africa #SAvIND pic.twitter.com/vyz9ifBH30
— BCCI (@BCCI) February 11, 2018
बता दें कि इस 6 मैचों की सीरीज में भारत 3-1 से आगे है। अगर इस मैच में टीम को जीत हासिल होती है तो वह सीरीज अपने नाम कर लेगी। वहीं दक्षिण अफ्रीकी टीम सीरीज में बने रहने के लिए इस मैच को हर हाल में जीतना चाहेगी। मेजबान दक्षिण अफ्रीका ने इस मैदान पर 32 वनडे मैच खेले हैं जिसमें से 20 में उसे जीत और 12 में हार देखनी पड़ी है। इन 20 जीतों में से 10 जीत लक्ष्य का पीछा करते हुए जबकि 10 जीत पहले बल्लेबाजी करने पर मिली है। आपको बता दें कि इस मैदान पर टीम इंडिया का रिकॉर्ड अब तक बेहद खराब रहा है। पिछले 25 वर्षों में टीम इंडिया को इस मैदान पर एक भी जीत नसीब नहीं हुई है। इस मैदान पर टीम इंडिया की स्थिति इतनी खराब रही है कि उसे केन्या जैसी निचले दर्जे की टीम से भी मात खानी पड़ी है।इस मैदान पर दक्षिण अफ्रीका के साथ खेले गए 4 मैचों में भारत को हार झेलनी पड़ी है। संक्षेप में कहा जाए तो इस मैदान पर आंकड़े टीम इंडिया के पक्ष में नहीं हैं।