न्यूजीलैंड के ऑलराउंडर ग्रांट एलियट ने बर्मिंघम बीयर्स के लिए नेटवेस्ट टी20 में खेलेंगे। उन्होंने इसके लिए एक कोलपैक डील भी साइन की है। क्लब ने गुरुवार को इसकी जानकारी दी। उन्होंने कीवी टीम के लिए आज ही के दिन पिछले वर्ष टी20 विश्वकप के सेमीफाइनल में शिरकत की थी। उस मैच में इंग्लैंड के खिलाफ मिली हार के बाद उन्होंने वन-डे क्रिकेट से सन्यास की घोषणा कर दी थी। इस क्लब के लिए खेलने की डील साइन करने के बाद स्पोर्ट डायरेक्टर एश्ले जाइल्स ने कहा "उन्होंने आईसीसी विश्वकप 2015 में फाइनल और सेमीफाइनल के लिए श्रेष्ठ स्कोर बनाया था। विश्व की कई मुख्य प्रतियोगिताओं में खेलने के बाद उन्होंने खुद को मैच विनर साबित किया है।" एलियट ने कोलपैक डील साइन करने के बाद कहा "मैं बर्मिंघम बीयर्स के लिए टी20 ब्लास्ट को लेकर उत्साहित हूं। एजबैस्टन क्रिकेट खेलने के लिहाज से शानदार जगह है और मैं मैदान पर एक गर्वित खिलाड़ी की तरह जाना चाहता हूं तथा 2017 में क्लब को लगातार सफलता मिलने की आशा करता हूं।" गौरतलब है कि ग्रांट पाकिस्तान सुपर लीग में लाहौर कलंदर्स के लिए भी खेल चुके हैं। इससे पहले वे सुपर स्मैश टी20 के लिए जनवरी में अच्छा प्रदर्शन कर चुके हैं। उन्होंने अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट में 5 टेस्ट, 83 वन-डे और 16 टी20 मैचों में शिरकत की। उनके करियर का सबसे सुनहरा वर्ष 2015 रहा जिसमें उन्होंने न्यूजीलैंड को आईसीसी विश्वकप सेमीफाइनल में दक्षिण अफ्रीका को एक रोमांचक मैच में छक्का लगाकर हराते हैं। फाइनल में भी इस खिलाड़ी ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 83 रनों की अहम पारी खेली थी लेकिन टीम को उसमें हार का सामना करना पड़ा था। गौरतलब है कि एलियट बर्मिंघम बीयर्स से जुड़ने वाले पहले कीवी खिलाड़ी नहीं है। उनके देश से कॉलिन ग्रैंडहोम और जीतन पटेल पहले ही इस क्लब से जुड़े हुए हैं। उनकी काबिलियत को देखा जाए तो यह इस क्लब के लिए बेहद महत्वपूर्ण साबित हो सकते हैं।