अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को चलाने वाली संस्था आईसीसी ने भारत के उत्तर प्रदेश राज्य में स्थित ग्रेटर नॉएडा के शहीद विजय सिंह पथिक स्टेडियम को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैचों की मेजबानी के लिए अनुमति प्रदान कर दी है। इस बात की पुष्टि शुक्रवार को बीसीसीआई के अध्यक्ष अनुराग ठाकुर ने की। आपको बताते चलें कि ग्रेटर नॉएडा का एसवीएसपी क्रिकेट स्टेडियम अभी तक बहुत सारे घरेलू मैचों की मेजबानी कर चुका है। उन घरेलू मैचों में दिलीप ट्राफी जैसे टूर्नामेंट के मुकाबले मुख्य हैं। बीसीसीआई ने दिलीप ट्रॉफी का आयोजन इस साल 23 अगस्त से 14 सितम्बर तक किया था। यह टूर्नामेंट पहली बार डे-नाईट प्रारूप में आयोजित किया गया था जिसके मुकाबलों में गुलाबी गेंद का प्रयोग भी पहली बार किया गया था। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के अध्यक्ष अनुराग ठाकुर ने एक प्रेसवार्ता में कहा "मुझे यह घोषणा करते हुए बेहद ख़ुशी ज़ाहिर हो रही है कि आईसीसी ने ग्रेटर नॉएडा के शहीद विजय सिंह पथिक स्टेडियम को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैचों की मेजबानी के लिए हरी झंडी दे दी है, अब भविष्य में इस स्टेडियम में पूर्ण रूप से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मुकाबले खेले जा सकेंगे" इसके बाद उन्होंने दिलीप ट्रॉफी का हवाला देते हुए कहा "बीसीसीआई ने इस साल अगस्त-सितम्बर में दिलीप ट्राफी का आयोजन इसी मैदान पर किया था, जहां उस टूर्नामेंट के मुकाबले पहली बार गुलाबी गेंद से डे-नाईट में खेले गए थे, ऐसा इसलिए किया गया था जिससे इस मैदान के बुनियादी ढांचे और सुविधा के बारे में पता लगाया जा सके" बीसीसीआई अध्यक्ष अनुराग ठाकुर ने अफ़ग़ानिस्तान क्रिकेट टीम के बारे में भी बोलते हुए कहा " इससे पहले अफ़ग़ानिस्तान की अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट टीम ने भी इस मैदान की परिस्थितियों का जमकर फायदा उठाया था" "मुझे विश्वास है कि यह मंजूरी अधिकारियों को बेहद प्रेरित करेगी और वे इस मैदान को और बेहतर बनाने की पुरज़ोर कोशिश करेंगे": अनुराग ठाकुर अब यह तो वक़्त ही बताएगा कि भारत की राजधानी दिल्ली से सटे ग्रेटर नॉएडा के शहीद विजय सिंह पथिक स्टेडियम में आखिर कितने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मुकाबले खेले जाएंगे।