दिल्ली डेयरडेविल्स की महानतम ऑल टाइम इलेवन

ddwarner
मिडिल ऑर्डर
Ad
गौतम गंभीर

Chennai Super Kings v Delhi Daredevils - IPL

भारतीय टीम के लिए 2007 टी20 विश्व कप के फ़ाइनल में खेली गौतम गंभीर की 75 की पारी को भला कौन भूल सकता है। दिल्ली के लिए खेले गंभीर को वहां के फैंस कैसे भूल सकते हैं? गंभीर घरेलू स्तर पर भी दिल्ली के लिए खेलते हैं। बहरहाल, आईपीएल में दिल्ली डेयरडेविल्स के लिए उन्होंने 44 मैचों में शिरकत करते हुए 123 के स्ट्राइक रेट से 1115 रन बनाये हैं। गंभीर भारत और दिल्ली डेयरडेविल्स के शानदार बल्लेबाजों में से एक रहे हैं। वह फ़िलहाल अभी कोलकाता नाइटराइडर्स का नेतृत्व कर चुके हैं और अपनी कप्तानी में 2 बार उसे आईपीएल का चैंपियन बना चुकें हैं।



मैच
रन औसत स्ट्राइक-रेट
44 1115 28.58 122.52

दिल्ली के इस बल्लेबाज को सहवाग और वार्नर के ओपनिंग के बाद नम्बर 3 पर ऑल टाइम इलेवन में बल्लेबाजी करता हुआ हर कोई देखना पसंद करेगा।


केविन पीटरसन

RESTRICTED USE MOBILE USE WITHIN NEWS PA

इंग्लैंड के शानदार बल्लेबाजों में से एक केविन पीटरसन को हम दिल्ली के लिए नम्बर 4 पर रखते हैं। पीटरसन ने दिल्ली के लिए आईपीएल सत्र 2012 से 2014 तक खेला हैं। इसी दौरान पीटरसन ने दिल्ली के लिए महज 23 मैच खेले और 38 की शानदार औसत से 672 रन बनाये हैं।

मैच रन औसत स्ट्राइक-रेट
23 672 37.33 131.50

हम सभी जानते हैं कि पीटरसन इंग्लैंड की तरफ से वन-डे और टेस्ट मैचों में शानदार खेल दिखा चुके हैं। दुनिया भर में आयोजित हर टी 20 लीग में पीटरसन खेलते नजर आते हैं। पीटरसन ने दिल्ली की तरफ से शानदार शतक भी लगाया हुआ हैं। दिल्ली की ऑल टाइम इलेवन में पीटरसन को मिडिल आर्डर में रखना टीम की शोभा को बढ़ाएगा।


विकेट कीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक

Delhi Daredevils vs Royal Challengers Bangalore - IPL

दिल्ली डेयरडेविल्स के लिए 4 साल आईपीएल क्रिकेट खेलने वाले दिनेश कार्तिक को विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में शामिल किया जा सकता हैं। तमिलनाडु के इस ख़िलाड़ी ने भारत के लिए भी काफी क्रिकेट खेला है, लेकिन धोनी की उपस्थिती में वो अंतरराष्ट्रीय स्तर पर वह मुकाम हासिल नहीं कर सके, जिसके लिए वह जाने जाते थे। कार्तिक को हमेशा धोनी के बैकअप के रूप में टीम में शामिल किया गया, लेकिनं घरेलू स्तर पर उन्होंने हमेशा अपने आपको एक बेहतरीन ख़िलाड़ी के रूप दर्शाया हैं। दिल्ली के लिए कार्तिक ने बल्लेबाजी में अपनी प्रतिभा के साथ खेल को खेला हैं, लेकिन उनके शानदार विकेटकीपर होने की वजह से भी दिल्ली की ऑल टाइम इलेवन में वह जगह पाने के हकदार हैं। कार्तिक ने दिल्ली की तरफ से 60 मैच खेले और केवल सहवाग व वॉर्नर से कम ही 1126 रन बनाये हैं।

मैच रन औसत स्ट्राइक-रेट
60 1128 25.06 126.03

जे पी डुमिनी ddjp

बाएं हाथ के दक्षिण अफ़्रीकी बल्लेबाज जेपी डुमिनी ने दिल्ली डेयरडेविल्स की तरफ से 38 मैच खेल चुके हैं। दिल्ली के लिए वह मिडिल ऑर्डर के बेहतरीन बल्लेबाज हैं। हालांकि डुमिनी का अंतर्राष्ट्रीय करियर उस मुकाम पर नहीं पहुंच पाया, उनको टेस्ट मैच में संघर्ष करना पड़ा, लेकिन वन-डे और टी20 मैच में जब भी डुमिनी का बल्ला चलता हैं तो वह गेंदबाजों की लय बिगाड़ देते हैं।

मैच रन औसत स्ट्राइक-रेट
38 1015 44.13 130.79

44 की औसत से डुमिनी ने दिल्ली डेयरडेविल्स के लिए 1015 रन बनाये हैं, जिसमे 130 का शानदार स्ट्राइक रेट शामिल हैं। इससे डुमिनी की काबिलियत का पता चलता हैं कि वो लम्बे और बड़े शॉट्स खेलने के लिए माहिर हैं। बल्लेबाजी के साथ डुमिनी पार्ट टाइम गेंदबाजी भी करते हैं। डुमिनी आईपीएल 10 में अपने निजी कारणों से नहीं खेल रहे हैं। लेकिन दिल्ली की ऑल टाइम इलेवन में मिडिल ऑर्डर के लिए वह उपयुक्त खिलाड़ी हैं।

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications