3 बार वनडे वर्ल्डकप के फ़ाइनल में पहुंचकर भी इंग्लैंड ने अब तक इस ख़िताब को नहीं जीता है
Advertisement
क्रिकेट के खेल में अगर शीर्ष 8 सबसे प्रभावशाली देशों की सूची निकाली जाए तो इंग्लैंड भी उनमें से एक है। विडम्बना है कि इन देशों में सिर्फ इंग्लैंड ही है, जो अभी तक वनडे विश्व कप जीतने में नाकाम रहा है। हालांकि, इंग्लिश टीम तीन बार फाइनल और दो बार सेमीफाइनल मुकाबलों तक जरूर पहुंची है। लेकिन ट्रॉफी उठाने का मौका उन्हें आजतक नहीं मिल सका, इंग्लिश क्रिकेट ने कई उतार-चढ़ाव देखने के बाद अंततः वनडे के हिसाब से एक बेहतरीन टीम बना ली है। इससे इतर हमने इंग्लैंड की ऑल-टाइम वनडे टीम तैयार की है।
इस टीम को तैयार करने में बल्लेबाजों के लिए न्यूनतम 2000 रनों का और गेंदबाजों के लिए 100 विकेटों का मानक तय किया गया।
#5 ओपनर्स
मार्कस ट्रेस्कॉथिक ने 2000 में अपना डेब्यू किया था। 2000-2006 तक अपने करियर में यह स्टाइलिश लेफ्ट हैंडर इंग्लैंड के सबसे प्रभावशाली बल्लेबाजों में शुमार रहा। उन्होंने 123 मैचों में 37.37 के औसत और 85.21 के स्ट्राइक रेट के साथ 4335 रन बनाए। इनमें 12 शतक और 21 अर्धशतक शामिल हैं।
ग्राहम गूच अपने दौर के तकनीकी रूप से सबसे सक्षम बल्लेबाजों में से एक थे। उनके शॉट्स की रेंज कमाल की थी। उन्होंने 125 वनडे मैचों में 36.98 के औसत के साथ 4290 रन बनाए, जिनमें 31 अर्धशतक शामिल हैं। आधुनिक मानकों के हिसाब से उनका स्ट्राइक रेट (61.88) भले ही कम लगे, लेकिन हमें इन आंकड़ों को तत्कालीन खेल के प्रारूप को देखते हुए आंकना चाहिए। गूच, 1992 में विश्व कप फाइनल में पहुंचने वाली इंग्लिश टीम के कप्तान थे और इस ऑल-टाइम इलेवन के कप्तान के तौर पर भी उन्हें ही चुना गया है।