#4 मिडिल-ऑर्डर
जो रूट, वनडे में सर्वाधिक रन बनाने वाले इंग्लिश खिलाड़ियों की सूची में 8वें नंबर पर पहुंच चुके हैं और उन्हें अभी काफी क्रिकेट खेलना है। अभी तक 102 मैचों में उनके नाम पर 4226 रन हैं। मौजूदा हालात को देखते हुए लगता है कि 27 वर्षीय यह खिलाड़ी करियर के अंत तक अपने देश के दिग्गजों को कहीं पीछे छोड़ देगा। उनका औसत (50.91) भी बेहद कमाल का है। केविन पीटरसन, दक्षिण अफ्रीका में जन्मा यह बल्लेबाज इंग्लैंड के लिए अभूतपूर्व साबित हुआ। 2005 ऐशज में एक बेमिसाल बल्लेबाज के तौर पर लोकप्रिय होने से पहले ही वह दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे श्रृंखला में तीन शतक जमा चुके थे। रिटायरमेंट से पहले उनके खाते में 136 वनडे मैच थे, जिनमें उन्होंने 86.58 के स्ट्राइक रेट के साथ 4440 रन बनाए। इयोन मॉर्गन, हालिया इंग्लिश टीम के सबसे प्रतिभाशाली नामों में से एक। उन्होंने बतौर कप्तान और बल्लेबाज, अपने टैलेंट को साबित करके दिखाया है। बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने 172 वनडे मैचों में 37.91 के औसत और 91.15 के स्ट्राइक रेट के साथ 5156 रन बनाए, जिनमें 10 शतक और 29 अर्धशतक शामिल हैं। ऑल-टाइम प्लेइंग इलेवन में मॉर्गन को उपकप्तान की जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है।