एकदिवसीय क्रिकेट इतिहास की सर्वकालिक इंग्लिश एकादश पर एक नज़र

#3 विकेटकीपर और ऑलराउंडर्स

फिलहाल, जोस बटलर जैसा हार्ड हिटर शायद ही पूरे विश्व क्रिकेट में कोई हो। पिछले दो सालों में अपने बेहतरीन प्रदर्शन से इस दाएं हाथ के बल्लेबाज ने काफी लोकप्रियता हासिल की है। अभी तक खेले 104 वनडे मैचों में उन्होंने 37.63 के औसत और 117.39 के बेहतरीन स्ट्राइक रेट के साथ 2672 रन अपने नाम किए हैं। इसके अलावा 133 कैच और 18 स्टम्पिंग्स उनके बेहतरीन विकेटकीपर होने की भी गवाही देते हैं। 90 के दशक में जब ऐंड्र्यू फ्लिंटॉफ ने अपना डेब्यू किया था, तब उन्हें वनडे क्रिकेट में इंग्लैंड के सबसे प्रतिभाशाली खिलाड़ियों में गिना जाता था और उन्हें इंग्लिश क्रिकेट का भविष्य माना जाता था। अपने पूरे करियर में उन्होंने एक कारगर ऑल-राउंडर की भूमिका निभाई। बल्ले और गेंद, दोनों से ही उन्होंने टीम को अपना योगदान दिया। 141 वनडे मैचों में उनके नाम पर 88.82 के स्ट्राइक रेट के साथ 3394 रन दर्ज हैं। इसके साथ-साथ उन्होंने 24.38 के औसत और 4.39 के इकॉनमी रेट के साथ 169 विकेट भी लिए हैं। हालांकि, टेस्ट क्रिकेट में सर इयान बॉथम की यादगार पारियों के आगे वनडे में उनका योगदान कुछ फीका ही पड़ जाता है, लेकिन फिर भी वनडे करियर में, उन्होंने अपनी योग्यता और क्लास की झलकियां समय-समय पर दिखाई हैं। उन्होंने कुल 116 वनडे मैच खेले, जिनमें 23.21 के औसत और 79.10 के स्ट्राइक रेट के साथ 2113 रन बनाए। इनमें 9 अर्धशतक भी शामिल हैं। अगर गेंदबाजी में उनके योगदान की बात करें तो 145 विकेटों के साथ उनका इकॉनमी रेट (3.96) कमाल का रहा है।