एकदिवसीय क्रिकेट इतिहास की सर्वकालिक इंग्लिश एकादश पर एक नज़र

#2 गेंदबाज़

आश्चर्यजनक है कि वनडे में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले इंग्लिश खिलाड़ियों की लिस्ट में सिर्फ एक ही स्पिनर शामिल है, ग्रीम स्वान। स्वान ने 79 वनडे मैच खेले और 104 विकेट लिए। उनका औसत 27.76 और इकॉनमी रेट 4.54 का रहा। 28 रनों पर 5 विकेट, उनके करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा। 90 के दशक के मध्य से आखिर तक डैरन गॉफ, इंग्लैंड टीम के एकमात्र ऐसे गेंदबाज थे, जिसे वनडे क्रिकेट के बदलते मानकों के हिसाब से उपयुक्त माना जा सकता था। डेथ ओवर्स के लिए गॉफ को एक बेहतरीन गेंदबाज के तौर पर देखा जाता था। 2006 में संन्यास से पहले तक वह 159 वनडे मैचों में 26.42 के औसत और 4.39 के स्ट्राइक रेट के साथ 235 विकेट अपने खाते में जोड़ चुके थे। जेम्स ऐंडरसन के नाम पर अभी तक कुल 810 अंतरराष्ट्रीय विकेट दर्ज हैं। टेस्ट और वनडे, दोनों ही में वह इंग्लैंड की ओर से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। वनडे करियर में उन्होंने कुल 269 विकेट लिए हैं। उनका इकॉनमी रेट 4.92 का रहा है।

App download animated image Get the free App now