क्रिकेट के वह 11 महान खिलाड़ी जिनके हाथ न लग सकी कभी विश्व कप की ट्रॉफी

मध्यक्रम बल्लेबाज- राहुल द्रविड़, महेला जयवर्धने और एबी डीविलियर्स

नंबर 3 पर बल्लेबाजी करने वाले महान क्रिकेटर राहुल द्रविड़ भी विश्वकप जीतने वाली टीम का हिस्सा नहीं बन सके। द्रविड़ को हाल ही में आईसीसी ने हाल ऑफ फेम में शामिल किया है। बता दें कि द्रविड़ का नाम उन क्रिकेटरों में शामिल हैं जिन्होंने टेस्ट और वनडे दोनों ही प्रारूपों में दस हजार से ज्यादा रन बनाए हैं। वैसे द्रविड़ विश्वकप 2003 में टीम इंडिया का हिस्सा थे जब भारत विश्वकप फाइनल में पहुंचा था लेकिन ट्रॉफी भारत की नहीं हो पाई थी। इसी तरह से श्रीलंकाई क्रिकेटर महेला जयवर्धने ने श्रीलंकाई टीम की ओर से पांच बार विश्वकप में हिस्सा लिया लेकिन दुर्भाग्यवश वो भी विश्वकप जीतने वाली टीम का हिस्सा नहीं बन पाए। जयवर्धने भी उन क्रिकेटरों में शामिल हैं जिन्होंने टेस्ट और वनडे दोनों ही प्रारूपों में दस हजार से ज्यादा रन बनाए हैं। विश्व के महान बल्लेबाजों में शामिल एबी डीविलियर्स को शायद ही कोई न जानता हो इस साउथ अफ्रीकन खिलाड़ी के फैन्स सभी जगह थे। हाल ही में उनके क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद सभी क्रिकेट प्रेमियों को झटका लगा। संन्यास लेने के बावजूद दुनिया भर में उनके लाखों फैन्स हैं। दुर्भाग्यवश डीविलियर्स का नाम भी उन खिलाड़ियों में आता है जो अपनी टीम को विश्वकप जीताने में असफल रहे हैं। डीविलियर्स, द्रविड़ और जयवर्धने इस टीम के मध्यक्रम बल्लेबाज होंगे।

Edited by Staff Editor