क्रिकेट के वह 11 महान खिलाड़ी जिनके हाथ न लग सकी कभी विश्व कप की ट्रॉफी

विकेटकीपर और ऑल राउंडर- कुमार संगकारा, शाहिद आफरीदी

एकदिवसीय प्रारूप में 14,234 रन बनाने वाले पूर्व श्रीलंकाई कप्तान कुमार संगकारा महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के बाद दूसरे नंबर पर हैं जिन्होंने वनडे मैचों में सबसे ज्यादा रन बनाए हैं। बिना किसी शक के वो उन महान खिलाड़ियों में से एक हैं जो विश्वकप की ट्रॉफी के हकदार थे लेकिन अफसोस 2003, 2007, 2011 और 2015 में क्रिकेट के इस महाकुंभ में हिस्सा लेने के बाद ये ट्रॉफी उनके हाथ न लग सकी। हालांकि इस दौरान उन्होंने दो विश्वकप फाइनल जरूर खेले लेकिन उनकी टीम दोनों बार हार गई। पाकिस्तान की ओर खेलने वाले बेहतरीन ऑलराउंडर शाहिद आफरीदी ने 16 साल की उम्र में 1996 के विश्वकप के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपना पदार्पण किया। तबसे लेकर अफ्रीदी ने 398 एकदिवसीय मैचों में आठ हजार से ज्यादा रन और 395 विकेट लिए। उन्होंने कुल पांच बार विश्वकप टूर्नामेंट में हिस्सा लिया लेकिन ये ट्रॉफी उनके भी हाथ न लग सकी। अधिकतम उन्हें भी विश्वकप फाइनल खेलकर ही संतोष करना पड़ा लेकिन विश्वकप में जीत उन्हें नहीं मिली। आफरीदी इस टीम के ऑलराउंडर और संगाकारा विकेटकीपर की भूमिका में होंगे।