स्पिनर- सकलैन मुश्ताक
शाहिद आफरीदी जिस टीम में हों वहां दूसरे स्पिनर की जरूरत ज्यादा नहीं पड़ती आफरादी खुद वनडे में एक खिलाड़ी के कोटे के 10 ओवर बड़ी आसानी से डाल सकते हैं। लेकिन टीम में एक ऑफ स्पिनर होने जिसके तरकश में कई किस्म की गेंदे हो वो उस टीम को और अधिक मजबूत बनाता है। जी हां पाकिस्तान के बेहतरीन ऑफ स्पिनर सकलैन मुश्ताक ने सिर्फ 169 एकदिवसीय मैच खेले और 21.7 के औसत से 288 विकेट लिए। सकलैन का नाम एक लंबे समय तक वनडे क्रिकेट सबसे तेजी से 100 विकेट लेने वाले गेंदबाजों में शामिल था। अपने करियर में सकलैन मुश्ताक ने तीन विश्वकप में हिस्सा लिया लेकिन अफसोस विश्वकप की ट्रॉफी उनके हाथ भी नहीं लग सकी। आफरीदी और सकलैन के साथ दिलशान भी छठे गेंदबाज के तौर पर गेंदबाजी कर सकते हैं जो कि ज़रूरत पड़ने पर किफायती ऑफ स्पिन डाल सकते हैं।