तेज गेंदबाज- शॉन पोलाक, वकार यूनिस, एलन डोनाल्ड
इस टीम में तेज गेंदबाजी के लिए पाकिस्तान के महान गेंदबाज वकार यूनिस, शॉन पोलाक और एलन डोनाल्ड होंगे। वकार जिनका एकदिवसीय करियर 1989 में शुरू हुआ था। वकार 1992 का विश्वकप खेल सकते थे जिसे पाकिस्तान ने जीता था लेकिन उस समय पाकिस्तान की टीम में काफी बेहतरीन तेज गेंदबाज थे जिसकी वजह से वकार की जगह नहीं बन पाई। उसके बाद वकार ने पाकिस्तान की ओर से तीन विश्वकप टूर्नामेंट में हिस्सा लिया लेकिन विश्वकप की ट्रॉफी उनके हाथ नहीं लग पाई और 2003 के बाद से उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया। बात पोलाक और डोनाल्ड की करें तो इन दोनों खिलाड़ियों ने चार विश्वकप टूर्नामेंट (डोनाल्ड ने 92, 96, 99, 2003 और पोलाक ने 96, 99, 2003 और 2007 विश्वकप) में हिस्सा लिया लेकिन दुर्भाग्यवश इन दोनों के हाथ विश्वकप की ट्रॉफी नहीं लगी। दोनों खिलाड़ियों ने कुल मिलाकर 665 एकदिवसीय विकेट लिए लेकिन दोनों को बिना विश्वकप जीते ही सन्यास लेना पड़ा। लेखक- नवीन अनुवादक- सौम्या तिवारी