इस लिस्ट में साउथ अफ़्रीका के वो खिलाड़ी शामिल हैं जिन्होंने अपने टीम के लिए काफ़ी योगदान दिया है
Advertisement
साउथ अफ़्रीका की टीम को अकसर ‘चोकर’ कहा जाता है क्योंकि वर्ल्ड कप जैसे बड़े मुक़ाबले में वो आख़िरी मौक़ों पर हार जाती है। हांलाकि बड़े टूर्नामेंट में उनकी किस्मत अकसर धोखा दे जाती है, लेकिन वो हमेशा विश्व की टॉप वनडे टीम में शामिल रही है। प्रोटियास टीम लगातार बेहतर प्रदर्शन करने के लिए जानी जाती रही है।
इस लेख में हम साउथ अफ़्रीका के उन महान क्रिकेटर्स को मिलाकर एक टीम तैयार कर रहे हैं जो अगर हक़ीकत में तैयार हो पाती तो दुनिया के किसी भी टीम को हरा सकती। हम यहां लंबे वक़्त तक टीम में शामिल क्रिकेटर्स को ही शामिल कर रहे हैं। इसके अलावा उन खिलाड़ियों को शामिल किया गया है जो विश्व के अलग-अलग मैदानों पर संतुलित प्रदर्शन के लिए जाने जाते थे। इस अलावा उन खिलाड़ियों का ख़ास ध्यान रखा गया है जो मज़बूत विपक्षी टीम के ख़िलाफ़ शानदार प्रदर्शन करते थे।
(नोट: ये सभी आंकड़े 12 फ़रवरी 2018 तक के हैं)
सलामी बल्लेबाज़
हाशिम अमला ने साल 2008 में अपने वनडे करियर की शुरुआत की थी। तब से लेकर अब तक उन्होंने साउथ अफ़्रीका को हमेशा मज़बूती दी है। वो अब अपनी टीम के लिए रन मशीन बन चुके हैं। अमला ने अब तक 162 मैच खेले हैं और 50.36 की औसत से 7454 रन बनाए हैं। इनमें 26 शतक और 34 अर्धशतक शामिल हैं। अमला ने वनडे इतिहास में सबसे तेज़ 2000, 3000, 4000, 5000, 6000 और 7000 रन पूरे करने का रिकॉर्ड बनाया है।
हांलाकि प्रोटियास टीम में और भी महान बल्लेबाज़ हुए हैं, लेकिन ग्रीम स्मिथ जैसा तोहफ़ा साउथ अफ़्रीकी क्रिकेट को पहले कभी नहीं मिला। साल 2002 और 2013 के बीच उन्होंने 197 वनडे मैचों में 37.98 की औसत और 80.81 के स्ट्राइक रेट से 6989 रन बनाए हैं। इनमें 10 शतक और 47 अर्धशतक शामिल हैं। साउथ अफ़्रीकी टीम को स्मिथ से बेहतर कप्तान आज तक कोई नहीं हुआ। हमने स्मिथ को इस ड्रीम टीम का कप्तान बनाया है।