गेंदबाज़
स्पिन गेंदबाज़ के तौर पर इमरान ताहिर कामयाब गेंदबाज़ों में से एक हैं। ताहिर का जन्म पाकिस्तान के लाहौर में हुआ था, लेकिन किसे पता था कि वो एक दिन प्रोटियास टीम की शान बनेंगे। इस लेग स्पिनर ने 84 वनडे मैच में 24.51 की औसत और 4.67 की इकॉनमी रेट से 139 विकेट हासिल किए हैं। वो ज़रूरत पड़ने पर टीम के लिए अच्छी बल्लेबाज़ी भी करते हैं। यही वजह है कि आज वो प्रोटियास टीम के अहम खिलाड़ी हैं। मखाया एंटनी भले ही हमे मुस्कुराते और हंसते नज़र आते हैं लेकिन जब वो पिच पर गेंदबाज़ी करने आते हैं तो बल्लेबाज़ों के दिलों में ख़ौफ़ पैदा कर देते थे। उनकी जानलेवा गेंद से अच्छे अच्छों के हौंसले पस्त हो जाते थे। उन्होने 173 वनडे मैच में 24.65 की औसत और 4.35 की इकॉनमी रेट से 266 विकेट हासिल किए हैं। उन्होंने 4 बार एक मैच में 5 विकेट हासिल किए हैं। तेज़ गेंदबाज़ एलन डॉनल्ड किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं। वो जब से साउथ अफ़्रीकी टीम में आए हैं उनकी टीम ने नई ऊंचाइयों को छुआ है। उन्होंने 164 वनडे मैच में 21.78 की औसत 4.15 की इकॉनमी रेट से 272 विकेट हासिल किए हैं।