12वां खिलाड़ी और पूरी टीम
ये देखना ताज्जुब की बात है कि डेल स्टेन को प्लेइंग इलेवन से बाहर रखा गया है। हांलाकि टेस्ट करियर में उन्होंने शानदार खेल दिखाया है लेकिन वो वनडे टीम में आते-जाते रहे हैं। उन्होंने 116 वनडे मैचों मॆ 26.62 और 4.94 की इकॉनमी रेट से 180 विकेट हासिल किए हैं। वो तेज़ गेंदबाज़ी करने में भी माहिर हैं। कई खिलाड़ी ऐसे हैं जिन्हें भले ही प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं मिल पाई हो लेकिन 16 की टीम में रखा गया है। गैरी कर्स्टन एक वैकल्पिक ओपनर की भूमिका निभा सकते हैं। दूसरे विकेटकीपर के लिए क्विंटन डी कॉक का नाम शामिल किया गया है। मध्य क्रम में शानदार बल्लेबाज़ी और बेहतरीन कप्तानी को देखते हुए हैंसी क्रोनिए को 16 की लिस्ट में शामिल किया गया है। मैच फ़िक्सिंग में उनका नाम आने से पहले वो प्रोटियाज़ टीम की जान थे। इस लिस्ट में सबसे आख़िरी नाम मॉर्ने मॉर्कल का है जो बाउंसर फेंकने में माहिर हैं।
साउथ अफ़्रीका की वनडे ड्रीम टीम
हाशिम अमला, ग्रीम स्मिथ (कप्तान), जैक्स कालिस, एबी डीविलियर्स(विकेटकीपर), फ़ॉफ़ डू प्लेसी, जॉन्टी रोड्स, लांस क्लूज़नर, शॉन पोलॉक, इमरान ताहिर, मखाया एंटनी और एलन डॉनल्ड
16 खिलाड़ियों की टीम के बाक़ी खिलाड़ी
डेल स्टेन(12वां खिलाड़ी), गैरी कर्स्टन, क्विंटन डी कॉक, हंसी क्रोनिए और मॉर्ने मॉर्केल लेखक – राम कुमार अनुवादक- शारिक़ुल होदा