#11 मुथैया मुरलीधरन
Ad

Ad
133 टेस्ट मैचों में 800 विकेट और वनडे में 534 विकेट लेने वाले गेंदबाज़ मुथैया मुरलीधरन क्रिकेट इतिहास के अबतक के सबसे रहस्यमयी स्पिन गेंदबाज़ हैं। उनके रिकॉर्ड उन्हें महान गेंदबाजों की सूची में सबसे ऊपर रखते हैं। मुरलीधरन श्रीलंका के योद्धा गेंदबाज़ थे। उन्होंने टेस्ट कई बड़े स्पेल में गेंदबाज़ी की है। श्रीलंका को आजतक उनका विकल्प नहीं मिला है। मुरली को डेथ ओवर में खेलना काफी कठिन था। श्रीलंका को जब भी विकेट की दरकार होती थी। मुरलीधरन टीम को विकेट दिलाते थे। हालाँकि उनके गेंदबाज़ी एक्शन को लेकर कई बार विवाद भी हुआ था। स्पिन विकेट पर तो मुरली बहुत ही खतरनाक हो जाया करते थे। मुरलीधरन के दूसरा को खेलना बल्लेबाजों के लिए काफी मुश्किल होता था। लेखक-प्रवीण, अनुवादक-जितेन्द्र तिवारी
Edited by Staff Editor