#5 जैक्स कालिस
Ad

Ad
जैक्स कालिस आधुनिक युग के गैर सोबर्स थे। भले कालिस लारा और सचिन के सामने कम आंके गये हों लेकिन उनका प्रभाव टेस्ट क्रिकेट में किसी से कम नहीं था। आधुनिक युग के महान बल्लेबाजों में से एक कालिस एक हैं। कालिस की चट्टान की तरह टिकाऊ बल्लेबाज़ी किसी भी टीम के लिए बड़े खतरे से कम नहीं था। इसके अलावा कालिस की गेंदबाज़ी किसी भी टीम के लिए एक अतिरिक्त फीचर की तरह था। दक्षिण अफ़्रीकी टीम में कालिस की भूमिका काफी अहम थी। आंकड़ों के आधार पर कालिस को “ आधुनिक युग का महान आलराउंडर” कहा जाना चाहिए। 13289 रन के साथ कालिस तीसरे नम्बर पर विराजमान हैं। साथ ही उनके नाम 292 टेस्ट विकेट और 200 कैच दर्ज है।
Edited by Staff Editor