#7 एडम गिलक्रिस्ट(विकेटकीपर)
Ad

Ad
ऑस्ट्रेलिया के सबसे महान विकेटकीपर इयान हीली थे। लेकिन आधुनिक युग में वनडे में विस्फोटक सलामी बल्लेबाज़ी करने के साथ-साथ टेस्ट में निचले क्रम में आकर गिलक्रिस्ट तेजी से रन बनाते थे। उन्होंने आधुनिक विकेटकीपर बल्लेबाज़ को नई परिभाषा दी थी। रिकी पोंटिंग, हेडन और स्टीव वा के बाद गिली को 7वें नम्बर पर बल्लेबाज़ी का मौका मिलता था। फिर भी वह टीम को अच्छे स्कोर की तरफ पहुंचा देते थे। उनका टेस्ट में औसत 47 का था। वह हर 100 गेंद में 82 रन बनाते थे। गिली ने विकेटकीपरों के लिए एक बेंचमार्क स्थापित किया है। इसके अलावा वह कमाल के विकेटकीपर भी थे। इस स्थान के लिए उन्हें संगकारा और मार्क बाउचर से काफी कठिन चुनौती मिली थी। लेकिन फिर भी उनका चयन सचिन से आसान था।
Edited by Staff Editor