#9 शेन वॉर्न
Ad

Ad
दिग्गज स्पिनर शेन वॉर्न आधुनिक युग के सर्वश्रेष्ठ स्पिनरों में से एक हैं। उनकी लेग स्पिन खेलना दुनिया के बल्लेबाजों के लिए काफी कठिन माना जाता था। वॉर्न की गेंदों में खासियत थी लेकिन इसके अलावा वह बल्लेबाज़ के दिमाग को भी जल्द पढ़ लेते थे। हालाँकि भारत के खिलाफ 1992 में वॉर्न ने 150 रन देकर 1 विकेट लिए थे। लेकिन 1993 में जिस गेंद पर उन्होंने माइक गेटिंग को आउट किया था। वह बॉल ऑफ़ द सेंचुरी घोषित हुई थी। लेग स्टंप से काफी बाहर टप्पा खाने के बाद वह गेंद गेटिंग के ऑफ स्टम्प में जा लगी थी। 145 मैचों में वार्न के नाम 708 विकेट दर्ज हैं। उनसे ज्यादा विकेट मुरलीधरन के नाम दर्ज हैं।
Edited by Staff Editor