समाचार एजेंसी सीएमसी के मुताबिक, मिशेल ने कहा है कि डब्ल्यूआईसीबी ने तेजी से बदल रहे समाज और वैश्विक वातावरण के साथ चलने से इनकार कर दिया है और अगर वह इसी रास्ते पर चलता रहा तो बोर्ड को मुश्किल में डाल देगा। मिशेल ने गुरुवार को 21वीं सदी में वेस्टइंडीज क्रिकेट : निरंतरता और बदलाव विषय पर यूडब्ल्यूआई केव हिल कैम्पस में 19वें सर फ्रेंक वोरेल की स्मृति में आयोजित एक कार्यक्रम में कहा, "पिछले कुछ दशकों में डब्ल्यूआईसीबी के नेतृत्व में लगातार बदलाव हुआ है। बावजूद इसके बोर्ड के प्रशासन में और प्रदर्शन में कोई बदलाव नहीं हुआ है।" उन्होंने कहा, "यह कोई व्यक्तित्व सम्बंधी मुद्दा नहीं है। इतने सालों से जो एक चीज नहीं बदली है, वह है बोर्ड की कठोर और पुरानी संरचना। बोर्ड को समझना चाहिए था कि अपनी सोच और संरचना में बदलाव करने के बजाए नेतृत्व में बदलाव करना व्यर्थ का प्रयास है। यह काम नहीं कर सकता। दो चीजों पर एक साथ काम करना होगा।" --आईएएनएस