Syed Mushtaq Ali Trophy (GUJ vs HYD) का चौथा क्वार्टर फाइनल मुकाबला Gujarat और Hyderabad के बीच 18 नवंबर को खेला जाने वाला है। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला पालम, दिल्ली में होने वाला है।
Gujarat और Hyderbad की टीमें लीग स्टेज के बाद अपने-अपने ग्रुप में पहले स्थान पर रही थीं। एक तरफ Gujarat ने अभी तक एक मैच हारा है, तो दूसरी तरफ Hyderabad ने अपने सभी मुकाबलों को जीता है।
GUJ vs HYD के बीच Syed Mushtaq Ali Trophy मैच के लिए संभावित प्लेइंग XI
Gujarat
सौरव चौहान, उर्विल पटेल, ध्रुव रावल, हेत पटेल, रिपल पटेल, चिराग गांधी, पियुष चावला, हार्दिक पटेल, रूष कलारिया, चिंतन गाजा और तेजस पटेल।
Hyderabad
साई रेड्डी, तनमय अग्रवाल, तिलक वर्मा, हिमालय अग्रवाल, बावंका संदीप, राहुल बुद्धी , रवि तेजा, तनय त्यागराजन, चामा मिलिंद, त्रिशंक गुप्ता और एलिगरम संकेत।
मैच डिटेल
मैच - Gujarat vs Hyderabad
तारीख - 18 नवंबर 2021, 1 PM IST
स्थान - पालम, दिल्ली
पिच रिपोर्ट
पालम, दिल्ली में खेले जाने वाले मुकाबले में गेंदबाजों का पलड़ा थोड़ा भारी रह सकता है और बल्लेबाजों की नजर विकेट हाथ में रखने पर होगी। लक्ष्य का पीछा करना बेहतर विकल्प साबित हो सकता है।
GUJ vs HYD के बीच Syed Mushtaq Ali Trophy मैच के लिए Dream11 Fantasy Suggestions
Fantasy Suggestion #1: साई रेड्डी, तनमय अग्रवाल, बावंका संदीप, रवि तेजा, पियुष चावला, रिपल पटेल, तिलक वर्मा, रूष कलारिया, चामा मिलिंद, हार्दिक पटेल और हेत पटेल।
कप्तान - तनमय अग्रवाल, उपकप्तान - पियुष चावला
Fantasy Suggestion #2: साई रेड्डी, तनमय अग्रवाल, बावंका संदीप, रवि तेजा, पियुष चावला, रिपल पटेल, तिलक वर्मा, रूष कलारिया, चामा मिलिंद, चिंतन गाजा और हेत पटेल।
कप्तान - पियुष चावला, उपकप्तान - चामा मिलिंद