WPL में अहमदाबाद की टीम के नाम को लेकर आया बड़ा अपडेट, सबसे महंगे दामों में अडानी ग्रुप ने खरीदी है फ्रेंचाइजी 

England Women v India Women - 2nd Royal London ODI
अहमदाबाद फ्रेंचाइजी को अडानी ग्रुप ने सबसे महंगी कीमत पर खरीदा है

महिला प्रीमियर लीग (WPL) में अहमदाबाद फ्रेंचाइजी का नाम गुजरात जायंट्स (Gujarat Giants) रखा जा सकता है। अहमदाबाद की पुरुष टीम को गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) के रूप में जाना जाता है।

Ad

अडानी एंटरप्राइजेस के निदेशक प्रणव अडानी ने हाल ही में पुष्टि की थी कि अहमदाबाद फ्रेंचाइजी को गुजरात जायंट्स के नाम से जाना जाएगा। उन्‍होंने कहा, 'मेरा ध्‍यान इस नई उत्‍साहित लीग में गुजरात जायंट्स को टॉप पर देखने में लगा है।'

यह बयान तब आया जब बीसीसीआई ने डब्‍ल्‍यूपीएल के उद्घाटन सीजन के लिए पांच टीमों की पुष्टि की। सफल बोली लगाने वालों में अडानी स्‍पोर्ट्सलाइन प्राइवेट लिमिटेड (अहमदाबाद), इंडियाविन स्‍पोर्ट्स प्राइवेट लिमिटेड (मुंबई), रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (बेंगलुरु), जेएसडब्‍ल्‍यू जीएमआर क्रिकेट प्राइवेट लिमिटेड (दिल्‍ली) और कैप्री ग्‍लोबल होल्डिंग्‍स प्राइवेट लिमिटेड (लखनऊ) शामिल हैं। बता दें कि पांच सफल बोलियों से बीसीसीआई को 4699 करोड़ रुपये की कमाई हुई है।

बीसीसीआई अध्‍यक्ष रोजर बिन्‍नी ने कहा कि डब्‍ल्‍यूपीएल से भारतीय महिलाओं को वैश्विक मंच पर चमकने में मदद मिलेगी। उन्‍होंने कहा, 'मुझे विश्‍वास है कि लीग से हमारी महिला क्रिकेटर्स को वैश्विक मंच पर चमकने में मदद मिलेगी। लीग से भारत व बाहर की खिलाड़‍ियों को सीखने व बढ़ने में मदद मिलेगी। यह जमीनी स्‍तर पर रास्‍ता बनाएगा, जिससे ज्‍यादा महिला क्रिकेटर्स जुड़ेंगी।'

बीसीसीआई सचिव जय शाह ने कहा, 'महिला क्रिकेट में क्रांति की शुरुआत और न सिर्फ हमारी महिला क्रिकेटर्स के लिए बदलाव की यात्रा का रास्‍ता बनाएंगी बल्कि पूरे खेल जगत के लिए होगा।'

उन्‍होंने आगे ट्वीट किया, 'डब्‍ल्‍यूपीएल महिला क्रिकेट में जरूरी सुधार लाएगा और सुनिश्चित करेगा कि प्रत्‍येक स्‍टेकहोल्‍डर को फायदा पहुंचाए। बीसीसीआई ने लीग का नाम महिला प्रीमियर लीग रखा है। चलिए यात्रा शुरू करें।'

एएनआई के मुताबिक खिलाड़‍ियों की नीलामी फरवरी के पहले सप्‍ताह में होगी। प्रति फ्रेंचाइजी का नीलामी पर्स 12 करोड़ रुपये का होगा। खिलाड़‍ियों को दो श्रेणी में रखा जाएगा। अनकैप्‍ड खिलाड़‍ियों की बेस प्राइस 10 या 20 लाख रुपये होगी। कैप्‍ड खिलाड़‍ियों की बेस प्राइस 30 से 50 लाख रुपये होगी।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications