T20 World Cup फाइनल में धमाकेदार पारी खेलनी वाली ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज को बनाया गया कप्तान, गुजरात जायंट्स ने दी जिम्मेदारी 

cricket cover image

WPL के उद्धघाटन संस्करण के लिए गुजरात जायंट्स (Gujarat Giants) ने कप्तान के नाम का खुलासा कर दिया है। ईएसपीएन क्रिकइंफो के मुताबिक ऑस्ट्रेलिया की ओपनर बल्लेबाज बेथ मूनी (Beth Mooney) को टीम का कप्तान बनाया गया है, जिन्होंने बीते रविवार दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 वर्ल्ड कप फाइनल में नाबाद 74 रनों की जबरदस्त पारी खेली और अपनी टीम के चैंपियन बनने में अहम योगदान दिया। भारतीय ऑलराउंडर स्नेह राणा को टीम का उपकप्तान बनाया गया है।

Ad

बेथ मूनी को कप्तान बनाये जाने के पीछे ऑस्ट्रेलिया की रेचल हेंस की भूमिका अहम मानी जा रही है, जो गुजरात जायंट्स की हेड कोच हैं। 40 लाख की बेस प्राइस वाली मूनी को 13 फरवरी को हुए ऑक्शन में गुजरात ने 2 करोड़ की बड़ी रकम देकर अपनी टीम में शामिल किया था।

26 फरवरी को टीम ने अपनी आधिकारिक जर्सी भी लांच की थी और उसमें पीछे की तरह ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर एश्ली गार्डनर का नाम लिखा हुआ था। फैंस को लगा कि शायद टीम ने अपने कप्तान के नाम का भी खुलासा कर दिया है और मान रहे थे कि गार्डनर ही कप्तान होंगी लेकिन ऐसा नहीं हुआ।

यह विदेशी टी20 लीग में टीम की अगुवाई करने का मूनी का पहला अनुभव होगा। पिछले साल विमेंस हंड्रेड में वह लंदन स्पिरिट के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाली खिलाड़ी थीं। उन्होंने महिला बिग बैश लीग में कुछ मैचों में कप्तानी की है।

बेथ मूनी ने कप्तानी मिलने पर दी प्रतिक्रिया

ऑस्ट्रेलियाई ओपनर ने कप्तानी मिलने पर ख़ुशी जताई। उन्होंने एक बयान में कहा,

मुझे खुशी है कि मुझे 2023 में ऐतिहासिक महिला प्रीमियर लीग के उद्घाटन संस्करण में अडानी गुजरात जायंट्स का नेतृत्व करने का अवसर दिया गया है। टीम जल्द ही खेलने को तैयार है और डब्ल्यूपीएल के डेब्यू सीजन में क्रिकेट का एक मनोरंजक और प्रभावी ब्रांड पेश करने के लिए उत्सुक है। मेरे डिप्टी के रूप में स्नेह और टीम के महत्वपूर्ण हिस्से के रूप में मिताली राज, रेचल हेंस और नूशिन अल खदीर का होना शानदार होगा।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications