गुजरात जायंट्स ने किया बेथ मूनी की रिप्लेसमेंट का ऐलान, T20 वर्ल्ड कप में सर्वाधिक रन बनाने वाली खिलाड़ी को किया शामिल 

बेथ मूनी पहले ही मुकाबले में चोटिल हो गई थीं
बेथ मूनी पहले ही मुकाबले में चोटिल हो गई थीं

गुजरात जायंट्स की कप्तान बेथ मूनी (Beth Mooney) WPL 2023 के पहले ही मुकाबले में चोटिल हो गई थीं और इसके बाद उनके टूर्नामेंट से बाहर होने की ख़बरें आने लगी थीं। कुछ ऐसा ही देखने को मिला और 8 मार्च, बुधवार को फ्रेंचाइजी ने उनकी रिप्लेसमेंट का भी ऐलान कर दिया। मूनी की जगह गुजरात जायंट्स ने दक्षिण अफ्रीका की ओपनर लॉरा वोल्वार्ट (Laura Wolvaardt) को शामिल किया है। वोल्वार्ट पाकिस्तान में हो रहे विमेंस एक्सहिबिशन मैचों में हिस्सा ले रही थीं लेकिन उन्हें अब रिलीज कर दिया गया है और वह अब विमेंस प्रीमियर लीग में अपना जलवा दिखाएंगी।

Ad

मूनी को मुंबई इंडियंस के खिलाफ टूर्नामेंट के शुरुआती मैच के दौरान घुटने में चोट लगी थी। मुंबई के खिलाफ 208 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए पहले ही ओवर में मूनी को रन चुराने की कोशिश करते हुए घुटने में चोट लग गई। उन्हें तुरंत मैदान से बाहर जाना पड़ा और इसके बाद से वह टीम के लिए एक भी मुकाबला नहीं खेल पाईं। उस मुकाबले में उनकी टीम को 143 रनों की बड़ी हार भी झेलनी पड़ी थी।

गुजरात जायंट्स ने बेथ मूनी को 2 करोड़ की धनराशि में ऑक्शन के दौरान खरीदा था। वहीं लॉरा वोल्वार्ट का ऑक्शन में प्राइस सिर्फ 30 लाख था लेकिन वह अनसोल्ड रहीं थी। वोल्वार्ट ने दक्षिण अफ्रीका के लिए टी20 वर्ल्ड कप 2023 में जबरदस्त प्रदर्शन किया था और टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली बल्लेबाज भी रही थीं। हालाँकि, उनकी टीम को फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने मात दी थी और मूनी ने नाबाद 74 रनों की मैच जिताऊ पारी खेली थी।

WPL 2023 के लिए गुजरात जायंट्स का स्क्वाड

स्‍नेह राणा (कप्तान) एश्ली गार्डनर, सोफिया डंकली, एनाबेल सदरलैंड, हरलीन देओल, किम गार्थ, एस मेघना, जॉर्जिया वेयरहम, मानसी जोशी, दयालन हेमलता, मोनिका पटेल, तनुजा कंवर, सुषमा वर्मा, हर्ली गाला, अश्विनी कुमारी, पारुनिका सिसौदिया, शबनम शकील, लॉरा वोल्वार्ट।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications