WPL 2023 की शुरुआत 4 मार्च से हुई। इस सीजन के आगाज से पहले ही एक विवाद नजर आया, जो वेस्टइंडीज की डियांड्रा डॉटिन (Deandra Dottin) को लेकर है। डॉटिन को गुजरात जायंट्स (Gujarat Giants) ने अपने स्क्वाड में शामिल किया था लेकिन 3 मार्च को फ्रेंचाइजी ने उनके बाहर होने की जानकारी दी और साथ ही बताया कि रिप्लेसमेंट के रूप में ऑस्ट्रेलिया की किम गार्थ को शामिल किया गया है। सभी के मन में सवाल था कि डियांड्रा डॉटिन के बाहर होने का कारण क्या है, क्योंकि फ्रेंचाइजी ने भी उनके बाहर होने की वजह नहीं बताई थी। हालाँकि, अब रविवार 5 मार्च को फ्रेंचाइजी ने डॉटिन के बाहर होने की वजह का खुलासा किया और जानकारी दी कि कैरेबियाई खिलाड़ी का सीजन की डेडलाइन से पहले उन्हें मेडिकल क्लीयरेंस नहीं मिला।
गुजरात जायंट्स ने डॉटिन के बाहर होने पर अपना बयान जारी किया और कहा,
डियांड्रा एक विश्व स्तरीय खिलाड़ी है और फ्रेंचाइजी के लिए एक शानदार साइनिंग हैं। दुर्भाग्य से, हम इस सीजन के लिए निर्धारित समय सीमा से पहले मेडिकल क्लीयरेंस प्राप्त करने में असमर्थ थे, इस तरह का क्लीयरेंस डब्ल्यूपीएल में भाग लेने वाले सभी खिलाड़ियों की आवश्यकता है। हम जल्द ही उनकी मैदान पर वापसी देखने के लिए उत्सुक हैं। अपनी मेडिकल रिपोर्ट के क्लीयरेंस आधार पर , वह आगामी सत्रों में गुजरात जायंट्स टीम का हिस्सा होंगी।
वहीं बीते शनिवार को डियांड्रा डॉटिन ने अपनी इंजरी की ख़बरों को नकार दिया था और बताया कि वह किसी भी चीज से नहीं उबर रही हैं। इसी वजह से फैंस ने फ्रेंचाइजी से असली कारण बताने की मांग की थी, जो अब सामने आ गया है।
गुजरात जायंट्स को मिली पहले ही मैच में करारी हार
विमेंस प्रीमियर लीग 2023 का पहला मैच डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेला गया। इस मुकाबले में गुजरात जायंट्स को मुंबई इंडियंस के हाथों 143 रनों की बड़ी हार मिली। पहले खेलते हुए मुंबई इंडियंस ने 20 ओवर में 207/5 का स्कोर बनाया, जवाब में गुजरात जायंट्स 16वें ओवर में 64 के स्कोर पर सिमट गई।
गुजरात जायंट्स अपना दूसरा मुकाबला 5 मार्च को यूपी वॉरियर्स के खिलाफ खेलेगी। यह मुकाबला शाम 7:30 बजे से ब्रेबोर्न स्टेडियम में होगा। देखना होगा कि पहले मैच के दौरान चोटिल होने वालीं कप्तान बेथ मूनी खेलेंगी या नहीं।