Gujarat Giants Women vs UP Warriorz Women: महिला प्रीमियर लीग का रोमांच जारी है और आज तीसरे मैच में गुजरात जायंट्स की टक्कर यूपी वारियर्स से वडोदरा के कोटांबी स्टेडियम में हो रही है। इस मैच में गुजरात की कप्तान ऐश्ली गार्डनर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। गुजरात की टीम की प्लेइंग 11 में कोई बदलाव नहीं हैं। वहीं यूपी वारियर्स ने अलाना किंग और क्रांति गौड़ को डेब्यू का मौका दिया है।
टॉस जीतकर ऐश्ली गार्डनर ने कहा कि हम पहले गेंदबाजी करेंगे। यहां ओस भूमिका निभाती है। लेकिन मुझे लगता है कि इस मैदान पर स्कोर को डिफेंड करना वास्तव में मुश्किल है। उम्मीद है, हम जल्दी कुछ विकेट ले सकते हैं और लक्ष्य को जल्दी चेज कर सकते हैं। पहले मैच से लेने के लिए बहुत सारे सकारात्मक हैं। हमने वास्तव में अच्छी बल्लेबाजी की। हमें अच्छी फील्डिंग करनी होगी, क्योंकि खराब फील्डिंग का खामियाजा हमें आखिरी में भुगतना पड़ा था। हमें गेंद के साथ बहुत ज्यादा प्रयोग नहीं करना होगा। बस ज्यादा से ज्यादा बार स्टंप्स पर हिट करते रहना है।
वहीं लीग में पहली बार कप्तानी कर रहीं दीप्ति शर्मा ने कहा कि टॉस जीतकर हम भी पहले गेंदबाजी ही करते। अब तक, अभ्यास मैच वास्तव में अच्छे रहे हैं। हमें इस मैच का इतंजार था। कैम्पों के दौरान कई बांडिंग सत्र थे, इसलिए ऐसा लगता है कि हम एक-दूसरे की ताकतों को जानते हैं। दीप्ति ने आगे प्लेइंग 11 में शामिल 4 विदेशी खिलाड़ियों की जानकारी दी और बताया कि अलाना, ग्रेस, ताहलिया मैकग्राथ और सोफी को मौका मिला है।
WPL 2025 के तीसरे मैच के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग 11
गुजरात जायंट्स: लौरा वोल्वार्ट, बेथ मूनी (विकेटकीपर), दयालन हेमलता, ऐश्ली गार्डनर (कप्तान), डियांड्रा डॉटिन, हरलीन देयोल, सिमरन शेख, काशवी गौतम, तनुजा कंवर, सयाली सतघरे, प्रिया मिश्रा
यूपी वारियर्स: उमा छेत्री (विकेटकीपर), दिनेश वृंदा, ग्रेस हैरिस, दीप्ति शर्मा (कप्तान), ताहलिया मैक्ग्रा, किरण प्रभु नवगिरे, सोफी एक्लेस्टन, अलाना किंग, श्वेता सहरावत, साइमा ठाकोर, क्रांति गौड़
आपको बता दें कि गुजरात जायंट्स का यह मौजूदा सीजन में दूसरा मैच है। उसे अपने पहले मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ हार झेलनी पड़ी थी। वहीं, यूपी की टीम आज अपना पहला मैच खेल रही है।