Rohit Sharma side arm thrower Gujarat Titans IPL 2025: आईपीएल 2025 का पहला मैच 22 मार्च को कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच कोलकाता में होना है। सीजन के आगाज से पहले सभी टीमें अपनी तैयारियों में लगी हुई हैं और कोई भी कमी नहीं रखना चाहती हैं। 2022 के सीजन की चैंपियन गुजरात टाइटंस भी हर हाल में ट्रॉफी अपने नाम करना चाहेगी और इसके लिए उसने कई नए खिलाड़ियों को खरीदा है, साथ ही अपने कोचिंग स्टाफ को भी मजबूत बनाया है। गुजरात ने 18वें सीजन के लिए रोहित शर्मा को अपने कोचिंग स्टाफ में शामिल किया है, जो एक खास रोल में नजर आएंगे।
गुजरात टाइटंस ने रोहित शर्मा को सौंपी बड़ी जिम्मेदारी
रोहित शर्मा का नाम सुनकर आपमें से काफी लोग भ्रमित हो रहे होंगे लेकिन बता दें कि हम यहां हिटमैन की बात नहीं कर रहे हैं। दरअसल ये रोहित भारत की विकलांग टीम के फील्डिंग कोच हैं, जो आईपीएल में इस बार गुजरात टाइटंस के लिए इस बार साइड आर्म थ्रोअर की भूमिका निभाएंगे। क्रिकेट में साइड आर्म थ्रोअर की भूमिका काफी अहम हो गई है। इससे बल्लेबाजों को तेज गति की गेंदों के खिलाफ अभ्यास में मदद मिलती है और उनका रिएक्शन टाइम भी तेज होता है। इसी वजह से रोहित ने गुजरात को यह जिम्मेदारी सौंपी है।
25 मार्च से गुजरात टाइटंस करेगी अपने अभियान का आगाज
आईपीएल 2025 में शुभमन गिल की कप्तानी में गुजरात टाइटंस की टीम अपना पहला मैच 25 मार्च को पंजाब किंग्स के खिलाफ अहमदाबाद यानी अपने होम ग्राउंड नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेलती नजर आएगी। गुजरात की टीम पिछले सीजन प्लेऑफ में भी नहीं पहुंच पाई थी, ऐसे में उसका प्रयास इस बार टॉप 4 में पहुंचने के साथ-साथ खिताबी जीत का होगा। इस बार जोस बटलर, मोहम्मद सिराज और कगिसो रबाडा के रूप में कुछ बड़े नाम भी शामिल हुए हैं, जो टीम को मजबूती प्रदान करेंगे।
आईपीएल 2025 के लिए गुजरात टाइटंस का स्क्वाड
शुभमन गिल (कप्तान), राशिद खान, साई सुदर्शन, राहुल तेवतिया, शाहरुख खान, कगिसो रबाडा, जोस बटलर, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, निशांत सिंधु, महिपाल लोमरोर, कुमार कुशाग्र, अनुज रावत, मानव सुथर, वाशिंगटन सुंदर, गेराल्ड कोएत्जी, अरशद खान, गुरनूर बरार, शेरफेन रदरफोर्ड, आर. साई किशोर, इशांत शर्मा, जयंत यादव, ग्लेन फिलिप्स, करीम जनत, कुलवंत खेजरोलिया