Desert Vipers vs Gulf Giants ILT20 2025: इंटरनेशनल लीग टी20 2025 का पांचवां मैच दुबई में डेजर्ट वाइपर्स और गल्फ जायंट्स के बीच खेला गया। इस मैच में डेजर्ट वाइपर्स का बेहतरीन प्रदर्शन देखने को मिला और उसने गल्फ जायंट्स को 14 गेंद शेष रहते 6 विकेट से मात दी। पहले खेलते हुए गल्फ जायंट्स का बल्लेबाजी प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा और टीम पूरे ओवर खेलने के बावजूद 119/9 का ही स्कोर बना पाई, जवाब में डेजर्ट वाइपर्स ने 17.4 ओवर में ही 4 विकेट के नुकसान पर 121 रन बनाकर लक्ष्य हासिल कर लिया। डेजर्ट वाइपर्स के सैम करन को ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
कप्तान जेम्स विन्स के अलावा नहीं चला कोई बल्लेबाज
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए गल्फ जायंट्स की शुरुआत खराब रही। ओपनर एडम लिथ सिर्फ 1 रन बनाकर पहले ही ओवर में आउट हो गए। रेहान अहमद सिर्फ 4 रन बना पाए, जबकि जॉर्डन कॉक्स 1 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। ओली रॉबिंसन अपना खाता भी नहीं खोल पाए, वहीं शिमरोन हेटमायर भी 8 रन बनाकर चलते बने। मार्क अडेयर के बल्ले से 4 रन आए और उनके आउट होते ही 50 के स्कोर पर टीम को छठा झटका लगा। आगे भी विकेटों के गिरने का सिलसिला जारी रहा और जेम्स विन्स एक छोर पर खड़े रह गए। पारी की शुरुआत में आए विन्स ने आखिरी तक बल्लेबाजी की और 62 गेंदों में नाबाद 76 रन बनाए। उनकी पारी में पांच चौके और दो छक्के शामिल रहे। डेजर्ट वाइपर्स की तरफ से लोकी फर्ग्यूसन ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए।
शेरफेन रदरफोर्ड और सैम करन ने डेजर्ट वाइपर्स को दिलाई आसानी से जीत
लक्ष्य का पीछा करते हुए डेजर्ट वाइपर्स की शुरुआत खराब रही। ओपनर फखर जमान सिर्फ 7 रन बनाकर आउट हो गए। वहीं नंबर तीन पार आए डैन लॉरेंस अपना खाता भी नहीं खोल पाए। एलेक्स हेल्स ने 20 रन की पारी खेली और आउट होने से पहले सैम करन के साथ मिलकर स्कोर को 50 के पार ले गए। आजम फ्लॉप रहे और 8 रन का ही योगदान दे पाए लेकिन फिर करन का साथ देने आए शेरफेन रदरफोर्ड ने धमाकेदार अंदाज में बल्लेबाजी की और अपनी टीम को आसानी से जीत दिलाने का काम किया। रदरफोर्ड ने 18 गेंदों में तीन चौके और तीन छक्के की मदद से 40 रनों की नाबाद पारी खेली। वहीं करन ने भी नाबाद रहकर 43 गेंदों में 42 रन बनाए।