शुभमन गिल समेत गुजरात टाइटंस के 3 खिलाड़ियों पर आई मुसीबत, 450 करोड़ रूपये के घोटाले का लगा आरोप; पढ़ें पूरी खबर

आईपीएल की टीम गुजरात टाइटंस (Photo Credit_Getty)
आईपीएल की टीम गुजरात टाइटंस (Photo Credit: Getty)

Gujarat Titans players accused of chit fund scam: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज और आईपीएल में गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल एक बड़ी मुसीबत में फंस गए हैं। इस उभरते सितारे के लिए एक सनसनीखेज रिपोर्ट सामने आ रही है, जिसे सुनकर आपको यकीन तक नहीं होगा। दरअसल, गिल के साथ ही गुजरात टाइटंस के 3 अन्य खिलाड़ियों पर हैरान करने वाला आरोप लगा है।

जी हां... भारतीय क्रिकेट टीम के प्रतिभाशाली बल्लेबाज शुभमन गिल पर एक बड़े घोटाले का आरोप लगा है। जिसके बाद क्रिकेट जगत में सनसनी मच गई है। जहां इस दाएं हाथ के युवा बल्लेबाज पर 450 करोड़ रुपये के घोटाले का हैरान करने वाला आरोप लगा है। गुजरात सीआईडी क्राइम ब्रांच के द्वारा इस बड़े घोटाले के लिए शुभमन गिल के साथ ही बाकी 3 खिलाड़ियों को समन जारी किया जा सकता है।

गुजरात टाइटंस के कप्तान गिल सहित 4 खिलाड़ियों पर लगा घोटाले का आरोप

आईपीएल 2022 की चैंपियन टीम गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल के साथ ही इस मामले में टीम के बल्लेबाज साई सुदर्शन, राहुल तेवतिया के अलावा तेज गेंदबाज मोहित शर्मा का नाम शामिल है। इन चारों ही क्रिकेटर्स को गुजरात सीआईडी क्राइम ब्रांच में बुलाए जाने की संभावना नजर आ रही है। जो इनसे 450 करोड़ रूपये के चिट फंड घोटाले को लेकर पूछताछ कर सकती है।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार शुभमन गिल, राहुल तेवतिया, साई सुदर्शन और मोहित शर्मा पर पोंजी घोटाले का आरोप लगा है। इस रिपोर्ट की माने तो पोंजी स्कीम के तहत कई सारे लोगों ने निवेश किया था। इन निवेशकों ने इसका ब्याज ना मिलने के बाद इस कंपनी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। बताया जा रहा है कि इस कंपनी में गुजरात टाइटंस के लिए खेलने वाले इन खिलाड़ियों ने भी भारी निवेश किया है। ऐसे में सीआईडी की क्राइम ब्रांच की टीम इन सभी खिलाड़ियो को इस स्कीम के तहत पूछताछ करने के लिए बुला सकती है। रिपोर्ट के अनुसार शुभमन गिल ने 1.95 करोड़ रुपये का निवेश किया तो वहीं बाकी खिलाड़ियों ने भी इसके आसपास की राशि लगाई।

आपको बता दें कि BZ ग्रुप इस घोटाले से जुड़ा है, जिसके मास्टर माइंड भूपेंद्र सिंह झाला को पिछले ही दिनों गुजरात के मेहसाणा से गिरफ्तार किया गया है। मुख्य आरोपी ने पूछताछ में बताया कि गुजरात टाइटंस के खिलाड़ियों के द्वारा निवेश किए गए पैसों को अभी तक वापस नहीं लौटाया गया है।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications