आईपीएल में अपने पहले ही सीजन में गुजरात टाइटंस (GT) ने शानदार खेल दिखाया था और ट्रॉफी पर कब्ज़ा किया था। हार्दिक पांड्या की अगुवाई में टीम ने लीग स्टेज में टॉप किया था और फिर क्वालीफ़ायर 1 में जीत दर्ज करते हुए फाइनल में जगह बनाई थी। इसके बाद राजस्थान रॉयल्स को हराकर ट्रॉफी जीती थी।। हालाँकि, सफल सीजन के बावजूद टीम ने अपने स्क्वाड में कुछ बदलाव किये थे। टीम ने चार खिलाड़ियों को रिलीज किया था, वहीं लोकी फर्ग्युसन और रहमानुल्लाह गुरबाज को केकेआर के साथ ट्रेड किया था। इस तरह गुजरात की टीम 19.25 करोड़ की राशि के साथ ऑक्शन (IPL 2023 Auction) में उतरी थी। ऑक्शन में टीम ने 7 खिलाड़ियों को खरीदा, इसके बावजूद 4 करोड़ 45 लाख की राशि बचाई।
गुजरात टाइटंस की सबसे महंगी खरीद शिवम मावी रहे जिन्हें 6 करोड़ में खरीदा गया। इसके बाद आयरलैंड के तेज गेंदबाज जोशुआ लिटिल को भी एक बड़ी रकम खर्च करके अपने स्क्वाड से जोड़ा। न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन भी गुजरात का ही हिस्सा हैं।
एक बार फिर से हार्दिक पांड्या की अगुवाई में टीम धाकड़ खेल दिखाना चाहेगी और दूसरी बार ट्रॉफी को जीतकर खुद को साबित करना चाहेगी।
आईपीएल 2023 ऑक्शन में गुजरात टाइटंस द्वारा खरीदे गए खिलाड़ी
केन विलियमसन (2 करोड़ रुपये), ओडियन स्मिथ (50 लाख रुपये), केएस भरत (1.2 करोड़ रुपये), शिवम मावी (6 करोड़ रुपये), उर्विल पटेल (20 लाख रुपये), जोशुआ लिटिल (4.4 करोड़ रुपये), मोहित शर्मा (50 लाख रुपये)।
आईपीएल 2023 के लिए गुजरात टाइटंस का स्क्वाड
हार्दिक पंड्या (कप्तान), शुभमन गिल, डेविड मिलर, अभिनव मनोहर, साई सुदर्शन, रिद्धिमान साहा, मैथ्यू वेड, राशिद खान, राहुल तेवतिया, विजय शंकर, मोहम्मद शमी, अल्जारी जोसेफ, यश दयाल, प्रदीप सांगवान, दर्शन नालकंडे, जयंत यादव, आर साई किशोर, नूर अहमद, केन विलियमसन, ओडियन स्मिथ, केएस भरत, शिवम मावी, उर्विल पटेल, जोशुआ लिटिल, मोहित शर्मा।